'स्त्री 2’ फेम श्रद्धा कपूर सलमान से लेकर आमिर तक की फिल्मों को कर चुकी है रिजेक्ट

'स्त्री 2’ फेम श्रद्धा कपूर सलमान से लेकर आमिर तक की फिल्मों को कर चुकी है रिजेक्ट

Date: Aug 14, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्यूट एक्ट्रेस में से एक है। ‘तीन पत्ती' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया , फिलहाल वो फिल्म 'स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है, लेकिन फैंस को ये जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में रिजेक्ट की थी | 

RRR

एसएस राजामौली फिल्म 'RRR में जूनियर एनटीआर के साथ श्रद्धा कपूर को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उस समय एक्ट्रेस अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थी, जिसके चलते उन्होंने इसको ना कह दिया था।

भूल भुलैया 2

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर को कथित तौर पर साल 2022 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' का भी ऑफर मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसको भी मना कर दिया था।

साइना नेहवाल की बायोपिक

साइना नेहवाल की बायोपिक पर बनी फिल्म 'साइना' के लिए भी श्रद्धा कपूर को ऑफर मिला था। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने हां कर दी थी और कई महीनों तक प्रैक्टिस की थी, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ये फिल्म नहीं कर पाईं, जिसके बाद यह रोल परिणीति चोपड़ा को मिला था।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

खबरों के मुताबिक, श्रद्धा कपूर को कथित तौर पर आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए भी ऑफर मिला था, लेकिन किसी वजह से एक्ट्रेस इस फिल्म में काम नहीं कर पाईं. उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

लकी: नो टाइम फॉर लव

श्रद्धा कपूर ने सलमान खान की फिल्म को भी रिजेक्ट कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान चाहते थे कि श्रद्धा उनकी फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' में उनके अपोजिट काम करें, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया था |

औरंगजेब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर को अर्जुन कपूर की फिल्म 'औरंगजेब' में मुख्य भूमिका के लिए ऑफर किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था।

Next: पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत

Find out More..