स्त्री 2 की श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव बराबर फीस लेते हैं, लेकिन कौन ज्यादा अमीर है?

स्त्री 2 की श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव बराबर फीस लेते हैं, लेकिन कौन ज्यादा अमीर है?

Date: Aug 16, 2024

By: Shubhi Pandey, Bharatraftar

तेजी से बढ़ रही कमाई

स्त्री 2 ने रिलीज होते ही धूम मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म जितनी तेजी से कमाई कर रही है, उतनी ही तेजी से स्टार कास्ट भी कमाई कर रही है। तो आइए जानते हैं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की कमाई का राज क्या है?

श्रद्धा की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स कि मानें तो श्रद्धा कपूर की नेट वर्थ करीब 123 करोड़ रुपये है। उनकी फिल्मों ने खूब मुनाफा कमाया है। फीस की बात करें तो वह फिलहाल एक फिल्म के लिए 3-5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट

अपनी एक्टिंग इनकम के अलावा श्रद्धा कपूर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करती हैं। श्रद्धा ने Veet, Lakme, Lipton, The Body Shop, Vogue Eyewear and Hershey's Kisses जैसी कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर एक विज्ञापन के लिए करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

बिजनेस से कमाई

श्रद्धा कपूर का अपना फैशन ब्रांड भी है जिसका नाम 'लेबल इमारा' है। श्रद्धा इस बिजनेस से खूब कमाई करती हैं। इसके अलावा श्रद्धा ने कई कंपनियों में निवेश भी किया है। उन्होंने MYGLAMM, Shunya (आयुर्वेदिक FMCG उत्पाद), चार्ज आदि में निवेश किया है।

राजकुमार की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले 37 वर्षीय राजकुमार राव इस समय 81 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार राव आज एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट

अगर राजकुमार राव के ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो इसके लिए एक्टर प्रति ब्रांड 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। राजकुमार राव जिन ब्रांड्स के एंबेसडर हैं, उनमें Actimaxx, bewakoof.com और Cashify शामिल हैं। अगर राजकुमार राव के कार कलेक्शन की बात करें तो एक्टर के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है।

महंगी कारें

खबरों के मुताबिक राजकुमार के पास 70 लाख रुपए की Audi Q7 और 30 से 60 लाख रुपए की Mercedes-Benz CLA 200 कार है। इतना ही नहीं राजकुमार राव के पास Harley Davidson Fat Boy मोटरसाइकिल भी है जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपए है।

Next: गंदे से गंदा सीलिंग फैन होगा क्लीन, आसान सी ट्रिक आएंगी काम

Find out More..