ब्रांड एंडोर्समेंट
अपनी एक्टिंग इनकम के अलावा श्रद्धा कपूर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करती हैं। श्रद्धा ने Veet, Lakme, Lipton, The Body Shop, Vogue Eyewear and Hershey's Kisses जैसी कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर एक विज्ञापन के लिए करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।