इन फिल्मों से चमकी तापसी पन्नू, रातों-रात बढे फैंस, फॉलोअर्स
Date: Aug 10, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग की भी दुनिया में मशहूर है. हाल ही में आई उनकी फिल्म हसीन दिलरूबा ने थिएटर में तबाही मचा रखी हैं.
रातों-रात बनी चहेती
तापसी कि एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आती है. एक्ट्रेस के इन 7 फिल्मों की खूब तारीफ हुई, जिसकी वजह से वह रातों-रात फैंस की चहेती बन गई.
फिल्म थप्पड़
तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ ने भी थिएटर में खूब धमाल मचाया था. लोगों ने तपसी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी.
पिंक फिल्म
पिंक फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया.
मुल्क
मुल्क फिल्म में भी तापसी पन्नू का शानदार प्रदर्शन रहा, लोगों ने उनकी खूब तारीफ की.
मनमर्जियां
फिल्म मनमर्जियां में एक्ट्रेस विकी कौशल के साथ नजर आईं, एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से महफिल लूट ली थी.
बदला
बदला फिल्म में एक्ट्रेस एक अलग अवतार में नजर आईं. लोगों ने एक्ट्रेस पर जमकर प्यार भी लुटाया था.
सांड की आंख
सांड की आँख एक बायोपिक फिल्म है, इस फिल्म में एक्ट्रेस ने गजब की एक्टिंग की थी.
हसीन दिलरूबा
हाल ही में रिलीज हुई उनके फिल्म हसीन दिलरूबा थिएटर में खूब तारीफ लूट रही है. फिल्म को मिले अच्छे रिस्पॉन्स से रिस्पांस से एक्ट्रेस गदगद हो गई.
Next: क्यों छत में उगता है पीपल का पौधा? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Find out More..