फैशनेबल स्टार प्रणाली राठौड़ के ब्यूटीफुल हेयर स्टाइल से लें आइडिया

फैशनेबल स्टार प्रणाली राठौड़ के ब्यूटीफुल हेयर स्टाइल से लें आइडिया

Date: Aug 30, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

प्रणाली राठौड़

यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का रोल निभाने वाली प्रणाली, एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में रहती हैं

फैशनेबल स्टार

जल्दी प्रणाली अब एक नए सीरियल दुर्गा में कलर्स टीवी पर नजर आएंगी, प्रणाली एक्ट्रेस के साथ-साथ फैशनेबल स्टार भी हैं

ट्रेंडी हेयर स्टाइल

प्रणाली वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट के साथ डिफरेंट हेयर स्टाइल करती है, उनके ट्रेंडी हेयर लुक से गर्ल्स आईडिया ले सकती हैं

कर्ली हेयर लुक

प्रणाली ने लहंगे के साथ कर्ली हेयर लुक किया है, उनके ऊपर ये लुक काफी क्लासी और स्टाइलिश लग रहा है

डबल बन स्टाइल

शॉर्ट ड्रेस पर आप डबल बन हेयर स्टाइल कर सकती है, इस तरह की हेयर स्टाइल फंकी और कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट रहेगा

बन स्टाइल

एक्ट्रेस ने बॉसी आउटफिट के साथ बन लुक किया है, इस तरह के हेयर स्टाइल फॉर्मल आउटफिट के साथ खूब जाचेगा

मिडिल पार्टेड लुक

मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल आप सादिया सूट के साथ ट्राय कर सकती है, एक्ट्रेस इस साउथ इंडियन लुक में बेहद कमाल की लग रही है

हाफ नॉट हेयर

एक्ट्रेस ने एथनिक आउटफिट के साथ आधे बालों को बांधकर बाकी बालों में कर्ल्स करके ओपन रखा है, यह हेयर स्टाइल एथनिक लुक के लिए परफेक्ट रहेगा

पोनीटेल

वेस्टर्न लुक के लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगा, एक्ट्रेस ने भी सिंपल पोनीटेल बनाते हुए आगे की ओर से लट निकाली है, ये स्टाइल ऑफिस और पार्टी के लिए परफेक्ट है

Next: नवरात्रि फंक्शंस के लिए बंगाली रेड व्हाइट साड़ी के साथ ऐसे हो तैयार, सब देखते रह जाएंगे

Find out More..