नीलम कोठारी की रॉयल एथनिक कलेक्शन से लें आइडिया, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

नीलम कोठारी की रॉयल एथनिक कलेक्शन से लें आइडिया, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

Date: Aug 28, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

नीलम कोठारी सोनी

पुरानी हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकार नीलम कोठारी के आज भी लाखों चाहने वाले हैं, जितनी ही कमाल की उनकी एक्टिंग है उतने ही लाजवाब उनकी ड्रेसिंग सेंस भी है.

फैशनेबल

फिल्मी जगत में नीलम कोठारी एक जाना माना फेम हैं, उनके ग्लैम लुक्स सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में रहते हैं.

एथनिक लुक्स

वैसे तो एक्ट्रेस एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक कैरी करती है, लेकिन एथेनिक आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत गती है.

क्लासी लुक्स

सूट हो या साड़ी, लहंगा में भी कहर ढाती है. एक्ट्रेस का एथेनिक वार्डरोब एकदम क्लासी और यूनीक है.

खूबसूरत शरारा

एक्ट्रेस ने हैवी वर्क वाले मजेंटा डार्क ग्रीन कलर का शरारा वियर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है.

रॉयल सूट

एक्ट्रेस ने बटर येलो कलर के सूट पहना है, उनका यह लोक सिंपल और सोबर लग रहा है.

रेड सूट

रेड और गोल्डन कलर के सूट में एक्ट्रेस बेहद कमाल की लग रही है.

वेडिंग रेडी

नीलम ने रानी कलर का लहंगा वेयर किया है उनका यह लुक काफी हटके है, वेडिंग सीजन के लिए उनका ये लहंगा लुक परफेक्ट रहेगा.

Next: जान लीजिए, साल में एक बार महिलाओं को कौन से करवाने चाहिए टेस्ट?

Find out More..