लोकसभा चुनाव में इन अभिनेताओं ने लड़ा चुनाव,  कौन जीता और कौन हारा ?

लोकसभा चुनाव में इन अभिनेताओं ने लड़ा चुनाव, कौन जीता और कौन हारा ?

Date: Jun 06, 2024

By: Harsh Mishra, Bharatraftar

स्मृति ईरानी

इस बार चुनाव में अमेठी सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से 1 लाख 67 हजार वोटों से हार गई. 

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

यूपी की आजमगढ़ सीट से सपा के धर्मेंद्र यादव ने भाजपा नेता और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को 1,61,035 मतों के अंतर से हरा दिया. 

शत्रुघ्न सिन्हा

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है.उन्होंने 59 हजार वोटों से बीजेपी के एसएस अहलूवालिया को हराया. 

कंगना रनौत

कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से जीत हासिल की. कंगना रनौत कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को 74755 वोटों से हरा दिया. कंगना के खाते में 5,37,022 वोट आए.

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी (बीजेपी) मथुरा से तीसरी बार लोकसभा के लिए खड़ी हुईं और वह कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर से 2,93,407 लाख वोट के अंतर से जीत गई.

अरुण गोविल

मेरठ सीट से बीजेपी के टिकट पर खड़े हुए अरुण गोविल (बीजेपी) अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा से 10585 वोटों से जीते.'रामायण' के इस लीड एक्टर को कुल 546469 वोट मिले.

राज बब्बर

हरियाणा की गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर को बीजेपी के उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह ने 75079 वोटों से शिकस्त दी. एक्टर को कुल 733257 वोट मिले हैं.

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..