कम उम्र में TV पर मां का रोल निभाकर इन एक्ट्रेसेस ने दिखाई ममता
Date: Jul 24, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
भाविका शर्मा
‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरीयल में सई की मां का रोल निभाने वाली भविका शर्मा घर घर तक पहचानी जाती हैं। केवल 25 साल की उम्र में उन्होंने मां का रोल निभाया।
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना ने 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाया था, शो में 27 साल की होने के बाद भी उन्होंने 20 साल की मीरा और 18 साल की दिव्या की मां का रोल किया था।
अंकिता लोखंडे
'पवित्र रिश्ता' में अर्चना का किरदार निभाकर अंकिता लोखंडे ने घर-घर में शोहरत हासिल की। 30 साल की उम्र में खुद से पांच साल छोटी बेटी का रोल करने वाली आशा नेगी की मां का रोल निभाया था।
दीपिका कक्कड़
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने महज 29 साल की उम्र में सीरियल में 2 बच्चों की मां का रोल निभाया था।
शिवांगी जोशी
टीवी के सबसे लंबा चलने वाले शो में शुमार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में शिवांगी जोशी ने कम उम्र में ही काइरव की मां का रोल निभाया था।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका ने 'ये है मोहब्बतें' में इशिता का किरदार निभाकर लोगों का खूब प्यार पाया। सिर्फ 32 साल की उम्र में उन्होंने 20 साल की बेटी की मां का किरदार निभाया था।
हिना खान
मौजूदा वक्त में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने भी ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ सीरियल में कम उम्र में नक्श की मां का रोल किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
निधि शाह
टीवी की सबसे ज्यादा TRP वाला सीरीयल ‘अनुपमा’ में निधि शाह ने एक छोटी बच्ची की मां का रोल निभाया।
ईशा मालवीय
ईशा मालवीय ने सीरियल ‘उडारियां’ से अपनी पहचान बनाई और इसी सीरीअल में कम उम्र में उन्होंने मां का रोल निभाया था।
Next: Diwali 2024: चीन में हुए एक हादसे से हुई पटाखे की खोज, जाने कैसे पड़ा नाम ?