सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, इनके बॉडीगार्ड भी हैं करोड़पति, कमाई सुन चकरा जाएगा सिर

सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, इनके बॉडीगार्ड भी हैं करोड़पति, कमाई सुन चकरा जाएगा सिर

Date: Sep 17, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड का नाम श्रेयष है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय अपने बॉडीगार्ड को सालाना 1.2 करोड़ रुपये सैलरी देते है| यानी 10 लाख महीने के| श्रेयस अक्षय के बेटे आरव को भी प्रोटेक्शन देते हैं। 

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ के बॉडीगार्ड का नाम दीपक सिंह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक सिंह की सालाना सैलरी 1.2 करोड़ रुपये है।

सलमान खान

सलमान खान के बॉडीगार्ड का नाम शेरा है, जो काफी फेमस है| शेरा 24 सालों से सलमान के साथ है| रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरा की सालाना सैलरी 2 करोड़ है यानी करीब 16.50 लाख रुपए महीना।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड का नाम जलाल है। सालों से वो एक्ट्रेस को सुरक्षा देते आ रहे है| रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी सालाना सैलरी 1.2 करोड़ रुपये है| 

शाहरुख खान

शाहरुख खान के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है, जिनकी सालाना सैलरी करीब 2.7 करोड़ रुपये है, यानी 22.50 लाख महीने के| 

आमिर खान

आमिर खान के बॉडीगार्ड का नाम युवराज घोरपड़े है जिन्हें आमिर करीब 2 करोड़ रुपए की सालाना सैलरी पे करते है यानी करीब 16.6 लाख रुपए महीने के| 

Next: सिर्फ चेहरे की खूबसूरती नहीं बढ़ाती बिंदी, शरीर को भी मिलते है ये फायदे

Find out More..