1 महीने से छोड़ा खाना
गुरुचरण ने अपनी डाइट को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा- ‘मैंने पिछले 34 दिनों से खाना छोड़ दिया है। मैं लिक्विड डाइट पर हूं, पिछले चार सालों में मैंने केवल असफलता ही देखी है। मैंने अलग-अलग चीजें, व्यवसाय और सभी करने की कोशिश की है लेकिन सब कुछ विफल हो रहा है’।