एसेसरीज स्टाइलिंग टिप्स करें फॉलो, ट्रेडिशनल लुक लगेगा सबसे बेस्ट
Date: Sep 08, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
साड़ी लुक
कहते हैं साड़ी पहनाना भी एक कला है जो हर किसी को नहीं आता, साड़ी ड्रेपिंग के भी कई तरीके हैं
स्टाइलिंग टिप्स
अक्सर लोग आउटफिट तो अच्छे पहन लेते हैं लेकिन एसेसरीज के मामले में चूक जाते हैं , तो आज हम आपको बताएंगे एसेसरीज स्टाइल करना
हैवी नेक सेट
अगर आप साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज पहन रही है तो गले में हैवी नेकलेस कैरी करें, इससे आपका लुक परफेक्ट दिखेगा
गॉर्जियस लुक
अगर आप रेडी टू वियर या फैंसी साड़ी पहन रही है, कानों में हैवी इयररिंग्स कैरी करें अच्छी सी हेयरस्टाइल बनाएं और नेकलेस ना पहने
इयररिंग्स और रिंग
अगर आप हैवी वर्क की साड़ी पहन रही हैं तो ज्यादा एसेसरीज कैरी करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ कानों में हैवी इयररिंग्स, हाथों में ब्रेसलेट और वॉच, और रिंग्स कैरी करें
हेयर स्टाइल
बैकलेस ब्लाउज के साथ बालों में बन परफेक्ट लगेगा, इससे आपका पूरा लुक खुल कर आएगा और बैक लुक भी पूरा दिखेगा
सोबर लुक
सिंपल और सोबर लुक के लिए गले में चोकर स्टाइल और बालों में पोनीटेल बनाएं, इसके अलावा साड़ी के पलु में प्लेट्स बनाएं
ड्रेपिंग स्टाइल
आपका लुक आपकी साड़ी ड्रेपिंग पर निर्भर करता है, इसलिए साड़ी के प्लेट्स को अच्छे से बनाएं, इससे साड़ी लुक अच्छा दिखेगा
स्टाइलिश ब्लाउज
आजकल काफी सारे ब्लाउज डिजाइन ट्रेडिंग में चल रहे हैं, सिंपल लुक के लिए क्लासिक ब्लाउज लुक लें, यहां पर एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है
बोल्ड साड़ी लुक
एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज वेयर किया है साथी बालों में कर्ल्स किया है, पार्टी या छोटे फंक्शन के लिए इस तरह के लुक ट्राई कर सकती हैं
Next: बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसी शादी करना चाहते हैं, तो यहां जानिए कितने खर्च में होती है ऐसी शादियां