नवरात्री पर्व के लिए पलक सिधवानी का लहंगा लुक से लें आइडिया
Date: Oct 03, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
पलक सिधवानी
पलक सिधवानी घर-घर में सोनू भिड़े के नाम से मशहूर है, कुछ दिनों से विवादों के कारण चर्चा में बनी हुई है
अच्छी एक्टिंग
दर्शकों को सोनू भिडे का रोल काफी पसंद आता था पलक ने बखूबी इस रोल को निभाया है इसके अलावा पलक के फैशन सेंस की भी काफी तारीफ है
लहंगा लवर
एक्ट्रेस को ट्रेडीशनल आउटफिट पहनना काफी ज्यादा पसंद है इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोस देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें लहंगा पहनना बेहद पसंद है
ग्रीन सिल्क लहंगा
सिल्क ग्रीन कलर का लहंगा एक्ट्रेस पर खूब जच रहा है उन्होंने ग्रीन लहंगे के साथ कंट्रास्ट में गोल्डन कलर का हल्का दुपट्टा कैरी किया है
मल्टीकलर लहंगा
एक्ट्रेस का मल्टी कलर का लहंगा नवरात्रि के लिए बेस्ट रहेगा, पलक ने येलो पिंक कलर के लहंगे को एसेसरीज के साथ स्टाइल किया है
एंब्रॉयडरी व्हाइट लहंगा
आप नवरात्रि में ऑफ कलर का एंब्रायडरी का भी लहंगा पहन सकती हैं, इस तरह के कलर्स आजकल काफी ट्रेडिंग में है
लहरिया लहंगा
पलक ने लहरिया स्टाइल मैं पिंक कलर का लहंगा वेयर किया है जो उन पर खूब जच रहा है, एक्ट्रेस ने ब्लाउज स्ट्रिप पर शेल लगाए हुआ है जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है
रेड शिमरी लहंगा
एक्ट्रेस ने रेड कलर का शिमरी लहंगा स्टाइल किया है आप इस तरह के लहंगे को किसी भी पार्टी या त्योहार में पहन सकती हैं
लैवेंडर लहंगा
पलक ने लैवेंडर कलर का मिरर वर्क लहंगा बखूबी तरह से कैरी किया है, इस तरह के लहंगे नाइट पार्टी या डांडिया नाइट्स के लिए परफेक्ट रहेंगे
Next: सिर्फ चेहरे की खूबसूरती नहीं बढ़ाती बिंदी, शरीर को भी मिलते है ये फायदे