सुपरहिट पुराने गानों के नाम पर है इन टीवी सीरियल्स के नाम, जमकर लूट रहे हैं टीआरपी

सुपरहिट पुराने गानों के नाम पर है इन टीवी सीरियल्स के नाम, जमकर लूट रहे हैं टीआरपी

Date: Aug 08, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

टीवी सीरियल्स

टाइम पास करने के लिए टीवी सीरियल से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन हो ही नहीं सकता. कुछ सीरियस ऐसे होते हैं जिनके नाम हमें सालों साल याद रहते हैं. जिनके टाइटल के आधार पर ही उनकी पूरी कहानी चला करती है.

गाने पर आधारित टीवी सीरियल्स के नाम

क्या आपको पता है कि ऐसे कई पुराने से लेकर नए सीरियल्स है जिनके टाइटल पुराने गानों पर आधारित हैं. यह गाने कौन से हैं चलिए जानते हैं.

चांद छुपा बादल में

स्टार प्लस में चांद छुपा बादल में टीवी सीरियल सबसे ज्यादा पुराना है. इस सीरियल का टाइटल सलमान खान की पुरानी फिल्म के गाने से लिया गया है. जिसमें वो ऐश्वर्या राय के साथ चांद छुपा बादल गाने में नजर आए थे.

गुम है किसी के प्यार में

इस सीरियल का अब तीसरा सीजन भी आ चुका है जिसे दर्शक खूब पसंद कररहे हैं. इस सीरियल का टाइटल भी पुरानी फिल्म रामपुर के लक्ष्मण के गाने से लिया गया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस पर आने वाला यह सीरियल लंबे समय तक दर्शकों की पसंद रहा है. इस सीरियल का टाइटल फिल्म मीनाक्षी ए टेल ऑफ थ्री सीरीज के गाने से लिया गया है.

बड़े अच्छे लगते हैं

इस सीरियल का टाइटल फिल्म बालिका वधू के गाने से लिया गया है. लोगों को यह सीरियल इतना पसंद आया की मेकर्स ने इसकी दूसरी सीरीज भी बना दी.

दीया और बाती हम

स्टार प्लस के सबसे मशहूर सीरियल में से एक दिया और बाती हम भी हुआ करता था. इस सीरियल का नाम भी हिंदी फिल्म विरासत गाने से लिया गया है. जिसमें अनिल कपूर नजर आए थे.

Next: क्यों छत में उगता है पीपल का पौधा? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Find out More..