वायरल गाना  'बदो-बदी' यू-ट्यूब से किया गया डिलीट, जानिए क्या है 28 मिलियन व्यूज के बाद कॉपीराइट उल्लघंन का पूरा मामला?

वायरल गाना 'बदो-बदी' यू-ट्यूब से किया गया डिलीट, जानिए क्या है 28 मिलियन व्यूज के बाद कॉपीराइट उल्लघंन का पूरा मामला?

Date: Jun 07, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के गाने 'बदो बदी' को कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से यूट्यूब से हटा दिया गया है। ये गाना पिछले महीने उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जिसे काफी पॉपुलैरिटी मिली।

ये गाना 1973 में आई फिल्म 'बनारसी ठग' में नूरजहां की 'बदो बदी' की कॉपी है। जिसे गाने की धुन और रचना के आधार पर कॉपीराइट क्लेम किया जाता था।

रिलीज के बाद गाने ने यूट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे। अब इस गाने के यूट्यूब से हटने से लोग काफी हैरान हैं।

आपको बता दें कि अगर यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है, तो इसका मतलब है कि कॉपीराइट के मालिक ने कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का कानूनी अनुरोध सबमिट किया है।

यूट्यूब समीक्षा करता है, अगर वीडियो हटाने का अनुरोध मान्य है, तो कॉपीराइट कानून के तहत YouTube से आपका वीडियो हट जाएगा, जैसा कि'बदो बदी' गाने के साथ हुआ है।

आपको बता दें, ‘बदो बदी’ गाना सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि भारत, बांग्लादेश और पूरे दक्षिण एशिया में वायरल हो गया था।

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..