बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 हाल ही में खत्म हुआ है। इस बार सना मकबूल विनर बनीं। 'बिग बॉस' 18 जल्द ही शुरू होने वाला है।
भाईजान की वापसी
ये तो सभी जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग के चलते सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने ओटीटी का तीसरा सीजन होस्ट किया था। लेकिन अब भाईजान वापसी करने जा रहे हैं।
किस एक्टर को मिला ऑफर
लेकिन क्या आप उस सुपरस्टार के बारे में जानते हैं? जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महान और सबसे सफल एक्टर्स में से एक रहे हैं। उसी दौरान उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला था।
राजेश खन्ना को बिग बॉस का ऑफर
दरअसल, राजेश खन्ना के एक करीबी दोस्त ने रेडिफ को बताया कि राजेश खन्ना को पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' में आने का ऑफर मिला था।
एक एपिसोड के लिए भारी रकम
रिपोर्ट्स की मानें तो, शो के प्रोड्यूसर और कलर्स ने राजेश खन्ना को भारी भरकम पैसे ऑफर किये थे। उन्हें एक एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपए देने को भी तैयार थे।
फिक्स हुई मीटिंग
हालांकि, राजेश खन्ना इस शो में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। दरअसल, बिग बॉस के मेकर्स ने उनके दोस्त को फोन करके मीटिंग फिक्स करने को कहा था।
क्यों नहीं बनी बात
शो चाहता था कि राजेश खन्ना बिग बॉस के घर में आएं। लेकिन उनके दोस्त ने कहा- नहीं, राजेश खन्ना ऐसा शो नहीं करेंगे। पहले तो राजेश खन्ना ने मना कर दिया, लेकिन बाद में मान गए। लेकिन तब तक मेकर्स मना कर चुके थे।
Next: पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत