ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की ये कॉटन कुर्ती स्टाइल आप भी करें ट्राई, दिखेंगी सबसे डिसेंट
Date: Aug 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
श्वेता तिवारी
ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं. श्वेता तिवारी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने लेटेस्ट आउटफिट डिजाइंस को शेयर करती रहती हैं. जिनमें से एक है कॉटन कुर्ती.
समर सीजन
समर सीजन में कॉटन की कुर्ती पहनने का अपना अलग ही स्वैग होता है. अगर आप कुर्ती लवर हैं, तो आपको कुर्तियों की लेटेस्ट डिजाइंस पर एक बार जरूर नजर डालनी चाहिए.
पाकिस्तानी शॉर्ट कुर्ती
आप कॉटन पाकिस्तानी शॉर्ट कुर्ती को ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ चिकनकारी लेस वर्क पैंट काफी ज्यादा जचेगी.
कॉलर कुर्ती
एक्ट्रेस ने क्वार्टर स्लीव्स के साथ कॉलर कुर्ती पहन रखी है. ऑफिस के लिए इस तरह की कुर्ती काफी ज्यादा क्लासी लगेगी. आप इसके साथ शरारा और फ्लोरल दुपट्टा पहन सकती हैं.
चिकनकारी कुर्ती
प्लेन व्हाइट चिकनकारी कुर्ती का ये डिजाइन काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है. खास ओकेजन के अलावा डेली वियर के लिए ये परफेक्ट है.
चाइनीस कॉलर कुर्ती
समर सीजन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आप श्वेता तिवारी की तरह चाइनीस कॉलर कुर्ती पहन सकती हैं. इस तरह की डिजाइनर कुर्ती के साथ स्ट्रेट पैंट काफी ज्यादा अच्छी लगेगी.
साइड कट कुर्ती
स्लीवलेस साइड कट कुर्ती डिजाइन काफी कूल लगती है. आप इसे कॉलेज में पहन सकती हैं.
ड्रेस स्टाइल कुर्ती
अगर आपको कोई पर्सनालिटी में क्यूट लुक चाहिए तो, आप ड्रेस स्टाइल कॉटन कुर्ती पहन सकती हैं. ये पहनने में काफी कंफर्टेबल फील देगी.
फ्लोरल कॉटन कुर्ती
अगर आपकी उम्र 40 से ज्यादा है, तो ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह आप फ्लोरल कॉटन कुर्ती पहन सकती हैं. इसके साथ कंट्रास्ट दुप्पटा काफी ज्यादा जंचेगा.
Next: पोषक तत्वों से भरपूर अंजीर का सेवन ये लोग न करें, हो सकती है ये समस्या