शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी से भागकर शादी करना चाहते थे जहीर, सोनाक्षी ने किया था शादी के लिए प्रपोज

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी से भागकर शादी करना चाहते थे जहीर, सोनाक्षी ने किया था शादी के लिए प्रपोज

Date: Jul 23, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

कोर्ट मैरिज, ग्रैंड रिसेप्शन, दो हनीमून

सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटीमेट सेरेमनी में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी। दोनों ने सिंगापुर और फिलीपींस में दो हनीमून एंजॉय किए थे।

शादी के गहरे राज

शादी के करीब 1 महीने बाद एक मीडिया एंटरव्यू में कपल ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए। जहीर ने बताया कि वो सोनाक्षी के साथ भागकर शादी करना चाहते थे।

‘ऐसी शादी मान्य नहीं’

सोनाक्षी ने कहा कि वो हमेशा से परिवार के सामने शादी करना चाहती थीं, लेकिन जहीर ने बीच में टोकते हुए कहा- ‘मैं भागना चाहता था, बस देश से कहीं जाना, शादी करना और वापस आ जाना लेकिन मुझे पता चला कि भारत में ऐसी शादी मान्य नहीं है’।

ग्रैंड वेडिंग नहीं चाहती थीं सोनाक्षी

इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने इस बात का खुलासा भी किया कि वो कभी ग्रैंड वेडिंग नहीं करना चाहती थीं, सोनाक्षी ने कहा कि उन सभी लोगों को शादी में इनवाइट किया था जो उनकी लाइफ का हिस्सा थे।

किसने किया पहले प्रपोज ?

जब प्रपोजल को लेकर सवाल हुआ तो सोनाक्षी ने कहा- ‘जब हमने डेटिंग शुरू की, तो मैं पहली शख्स थी जिसने उनसे कहा कि मैं तुमसे प्यार करती हूं, मैं ही थी जिसने कहा कि मैं केवल तुमसे शादी करूंगी, चाहे तुम्हें पसंद हो या नहीं’।

जहीर ने सोनाक्षी को कराया इंतजार

इतना ही नहीं, सोनाक्षी के प्रपोज करने के बाद जहीर ने हां कहने में टाइम लिया था। दोनों ने साथ में काफी समय बिताया। बाद में रिश्ता गहरा हुआ और एक वक्त बाद जहीर ने सोनाक्षी से शादी के लिए हां कह दी।

‘मैं रिश्ते को एंजॉय कर रहा था’

जहीर ने कहा- ‘मैं इस रिश्ते को बहुत एंजॉय कर रहा था। जब आप बड़े हो जाते हैं, तो बहुत लोग आपके दिमाग में ये बात भर देते हैं कि शादी के बाद सब बदल जाता है, इसलिए मैं ऐसा था कि बदलने वाला है तो इसको और थोड़ा एन्जॉय कर लेते हैं’।

Next: सर्दियां आते ही बहने लगे नाक, तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम

Find out More..