भूल कर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

भूल कर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Date: Jun 11, 2024

By: Shubhi Pandey, Bharatraftar

मछली के साथ दही का सेवन करते हैं तो कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

मछली के साथ दही का सेवन पेट पर बुरा प्रभाव डाल सकता है.

आम के साथ न खाएं दही ये आपकी सेहत बिगाड़ सकता है.

इससे पाचन क्रिया में असंतुलन पैदा हो सकता है और त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

कच्ची प्याज और दही भी साथ में खाना है नुकसानदायक

कच्ची प्याज और दही साथ खाने से त्वचा पर चकत्ते, एक्जिमा और सोरायसिस जैसे समस्याएं हो सकती हैं.

दही और दूध भी साथ में खाना है हानिकारक

आपको गैस, अपच, मतली, उल्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है

दही के साथ तैलीय चीजें भी न खाएं

Next: लिक्विड लिपस्टिक लगाने में होती है परेशानी, तो अपनाएं ये ट्रिक

Find out More..