लिक्विड लिपस्टिक लगाने में होती है परेशानी, तो अपनाएं ये ट्रिक

लिक्विड लिपस्टिक लगाने में होती है परेशानी, तो अपनाएं ये ट्रिक

Date: Oct 30, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

मेकअप करने का सही तरीका

आज के समय में कॉलेज जाना हो या ऑफिस हर कोई मेकअप करता है वही लिपस्टिक की बात करें तो लिक्विड लिपस्टिक काफी ट्रेडिंग में है

लिक्विड लिपस्टिक

लिक्विड मत्ते लिपस्टिक काफी ट्रेडिंग में है मार्केट में आपको लगभग हर ब्रांड की लिक्विड लिपस्टिक मिल जाएगी, लेकिन इसे लगाने का सही तरीका बहुत कम लोगों को पता होता है

ना दोहराये यह गलती

अगर आप भी लिक्विड मत्ते लिपस्टिक लगाते समय यह गलतियां दोहराती है तो लिपस्टिक लगाने का सही तरीका आज हम आपको बताएंगे, जाने कैसे लगाते हैं

डायरेक्ट होठों पर ना लगाएं

कभी भी लिक्विड लिपस्टिक डायरेक्ट लिप्स पर लगाने की गलती ना करें क्योंकि ड्राई होठों पर लिपस्टिक लगाने से पैच पड़ जाता है और फिनिशिंग भी नहीं आती है

ब्रश को करें साफ

लिपस्टिक लगाने से पहले ब्रश को अच्छी तरह से पूछ दे ताकि एक्स्ट्रा लिपस्टिक ब्रश में ना आए

आपस में होठों को ना मिलाएं

ज्यादातर लोगों की आदत होती है लिपस्टिक लगाने के बाद दोनों होठों को मिलने की लेकिन ये गलती ना करें, ऐसा करने से होठों पर लाइन क्रिएट हो जाती है और स्मूदनेस भी नहीं आती

दूसरा कोड लगाने से पहले इंतजार करें

लिप्स पर दूसरा कोट अप्लाई करने से पहले कोट को अच्छे से सूख जाने दे, इससे परफेक्ट फिनिश के साथ-साथ परफेक्ट शेड भी मिलेगा

Next: वॉश बेसिन में डाल दीजिए बस यह चीज, कभी नहीं रुकेगा पानी

Find out More..