सर्दियों की दस्तक के साथ अगर महसूस हों ये संकेत, हो जाइए अलर्ट, हो सकता है हार्ट अटैक

सर्दियों की दस्तक के साथ अगर महसूस हों ये संकेत, हो जाइए अलर्ट, हो सकता है हार्ट अटैक

Date: Nov 07, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हार्ट अटैक

हार्ट अटैक की समस्या आजकल काफी गंभीर समस्या बन चुकी है. जिसके पीछे खराब लाइफस्टाइल और डिसबैलेंस डाइट है.

ठंड में खतरा क्यों?

ठंड के मौसम में बल्ड सर्कुलेशन काफी धीमा हो जाता है. जिससे हार्ट पर दबाव पड़ता है. जिस वजह से सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा हार्ट अटैक होता है.

सर्दियों में दें खास ध्यान

सर्दियों के मौसम में दिल की सेहत का खास ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसे में कुछ खास संकेत आपको पता होने चाहिए जो हार्ट अटैक की ओर इशारा करते हैं.

सीने में दर्द

सीने में जकड़न या भारीपन हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. सीने में दर्द हो रहा है तो इस इशारे को बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.

सांस लेने में दिक्कत

सांस लेने में दिक्कत भी हार्ट अटैक का ही लक्षण है. ये दिल तक बल्ड ना पहुंच पाने की वजह से होता है. जैसे ही ये लक्षण नजर आए, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

गर्दन, पीठ और बांह में दर्द

हार्ट अटैक के दौरान गर्दन, पीठ और बाहों के दर्द महसूस होता है. ये दर्द धीरे धीरे बढ़ने लगता है. ऐसे में इस संकेत को गंभीरता से लेना चाहिए.

थकान और कमजोरी

इस मौसम में बिना किसी काम के थकान और कमजोरी लगना आम बात नहीं है. ये भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है.

चक्कर या बेहोशी आना

अगर आपको बार बार चक्कर या बेहोशी महसूस हो, तो बिना किसी देरी के डॉक्टर से संपर्क करें. ये दिल की समस्या की तरफ इशारा होता है.

Next: घर आया है नया तवा? जानिए सबसे पहले क्या बनाना शुभ

Find out More..