बिना पानी से धोए चमक जाएंगे सफेद जूते,ये हैक्स मिनटों में दिखाएंगे कमाल

बिना पानी से धोए चमक जाएंगे सफेद जूते,ये हैक्स मिनटों में दिखाएंगे कमाल

Date: Nov 07, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सफेद जूते

सफेद जूतों का शौक तो हर किसी को होता है. इन्हें कैरी करने पर लुक काफी स्मार्ट लगने लगता है. लेकिन जब ये गंदे हो जाते हैं, तो इन्हें साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है.

जब काले होने लगें जूते

सफेद जूतों को चाहे कितना भी संभलकर क्यों ना इस्तेमाल कर लो, लेकिन इन्हें गंदा होने में बिल्कुल समय नहीं लगता. और जब ये गंदे होते हैं तो, देखने में काफी भद्दे लगते हैं.

काम के हैं ये हैक्स

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आजमाकर आप अपने गंदे जूतों को बिना पानी से धोए फिर से चमका सकते हैं.

बेकिंग सोडा

जूतों के दाग हटाने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें. इस पेस्ट को जूतों में लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें.

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट को ब्रश की मदद से जूतों में अच्छे से लगाएं. फिर हल्के हाथों से कुछ मिनट स्क्रब करें. उसके बाद गीले कपड़े से पोंछ दें. ऐसा करने से जूते एकदम चमक जाएंगे.

लिक्विड डिटर्जेंट

गुनगुने पानी में 2 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट डालकर अच्छे से मिला लें. फिर ब्रश की मदद से जूतों को साफ करके धूल में सुखा दें. इससे जूतों में नई जैसी चमक आ जाएगी.

सफेद सिरका

1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच सफेद सिरका मिलाकर ब्रश से जूतों में लगाएं. फिर 15 से 20 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछ दें.

Next: भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद

Find out More..