प्रेग्नेंसी में डेंगू के खतरे से कैसे बचे? एक्सपर्ट से जानें

प्रेग्नेंसी में डेंगू के खतरे से कैसे बचे? एक्सपर्ट से जानें

Date: Jul 26, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

डेंगू

डेंगू वायरस संक्रमित मादा मच्छरों मुख्य रूप से एडीज मच्छर के काटने से होता है. डेंगू संक्रमित लोगों को तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो सकती है.

प्रेगनेंसी में डेंगू

प्रेगनेंसी में महिलाओं की इम्युनिटी  कमजोर हो जाती है. ऐसे में डेंगू खतरा ज्यादा रहता है.

डेंगू के लक्षण

प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ महिलाएं बुखार, शरीर में कमजोरी, उल्टी, जोड़ो में दर्द जैसी समस्याओं को नजरअंदाज कर देती है. लेकिन ये महिला और बच्चे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

डेंगू का असर

एक्सपर्ट के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान डेंगू की समस्या गंभीर हो सकती है. इसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी हो सकता है.

डेंगू होने पर क्या करें

डेंगू में शरीर में कमजोरी, उल्टी या तेज बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और डॉक्टर की सलाह पर तुरंत इलाज शुरू कर दें.

डेंगू होने पर क्या ना करें

प्रेग्नेंसी के दौरान डेंगू होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा ना लें.ये आपके और बच्चे दोनों के सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

कैसे करें बचाव

डेंगू से बचाव के लिए महिलाएं फुल स्लीवस के कपड़े पहने. मच्छरदानी में सोये. दिन में ज्यादा सावधानी बरते.

नियमित रूप से जांच कराएं

अगर प्रेग्नेंसी में आपको डेंगू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. तो इसे नजरअंदाज ना करें तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और नियमित रूप से जांच कराएं.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..