प्रेग्नेंसी में हरेक महिला का अनुभव अलग होता है. कुछ महिलाओं को पहले कुछ हफ्तों में ही प्रेग्नेंसी का पता चल जाता है. जिसका अंदाजा पीरियड्स मिस होने से सबसे ज्यादा लगाया जाता है.
लक्षण
वैसे तो प्रेग्नेंसी है या नहीं, इसका सबसे बड़ा लक्षण पीरियड्स मिस होना होता है. लेकिन शुरूआती हफ्तों में कुछ आवर भी लक्षण होते हैं. जिनके बारे में पता होना चाहिए.
कमजोरी लगना
जरूरत से ज्यादा कमजोरी लगना सबसे आम लक्षण है. नींद पूरी होने के बाद भी शरीर थका हुआ महसूस होता है.
बार-बार यूरिन आना
पीरियड्स मिस होने से पहले बार बार यूरिन महसूस होती है.
मूड स्विंग होना
कंसीव करने के बाद महक, टेस्ट और मूड में काफी बदलाव होता है. इसके अलावा कुछ खाने की इच्छा होती है, तो किसी चीज से चिढ होने लगती है.
टेम्परेचर बढ़ना
ओव्यूलेशन से पहले शरीर का तापमान बढ़ जाता है. पीरियड्स होने के बाद सामान्य हो जाता है. प्रोजेस्टेरोन का लेवल बढ़ने से बेसल बॉडी टेम्परेचर ज़्यादा हो जाता है.
चक्कर आना
ये प्रेग्नेंसी का शुरूआती लक्षण है. ऐसा कमजोरी, ब्लडप्रेशर में गिरावट आने की वजह से होता है.
Next: रातों-रात नाखून हो जाएंगे लंबे, बस इन चीजों को कीजिए अप्लाई