रातों-रात नाखून हो जाएंगे लंबे, बस इन चीजों को कीजिए अप्लाई

रातों-रात नाखून हो जाएंगे लंबे, बस इन चीजों को कीजिए अप्लाई

Date: Nov 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

खूबसूरत नेल्स

खूबसूरत नेल्स से हाथों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. आजकल नेल एक्सटेंशंस का भी काफी ज्यादा ट्रेंड है.

लंबे नेल्स

हर लड़की का सपना होता है कि उसके नेल्स लंबे हो क्योंकि लंबे नेल्स में नेल पॉलिश या नेल आर्ट ज्यादा अच्छी लगती है.

घरेलू नुस्खे

अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिनके नाखून जल्दी नहीं बढ़ते, तो आपके लिए घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं.

कोकोनट ऑयल

रात में सोने से पहले अपने नाखूनों में अच्छी तरीके से ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल लगाएं और उन्हें रब करें.

नींबू

नींबू के रस में जैतून का तेल मिलाकर उसे थोड़ा सा गुनगुना कर लें. उसमें अपने नेल्स को कम से कम 15 से 20 मिनट तक डुबो कर रखें फिर गर्म पानी से धो लें.

लहसुन

नेल्स पर लहसुन घिसने का यह घरेलू नुस्खा काफी पुराना है. आप भी इस ट्रिक को फॉलो कर सकते हैं.

जैतून का तेल

रोज रात में सोने से पहले अपने नेल्स में ओलिव ऑयल लगा सकती हैं. इससे नेल्स तेजी से बढ़ते हैं.

संतरा

अपने न्यूज़ पर सेंटर का रस निकालकर नेल्स पर लगाएं. इसके थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें और उसे पोछकर कर मॉइश्चराइजर लगाएं.

क्लीनिंग जरूरी

नेल्स की सफाई बेहद जरूरी है. नेल्स पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले उनके अच्छे से क्लीनिंग जरूर कर लें.

नेल करें सेट

जैसे-जैसे नेल्स की ग्रोथ बढ़ती जाए वैसे-वैसे उन्हें सेट करते जाएं. इससे वह जल्दी टूटेंगे नहीं.

Next: घर में बिल्ली ने दिए हैं बच्चे? जानिए ये अशुभ है या शुभ

Find out More..