हाथ पैर पर दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ जाइए खतरे की निशान से ऊपर पहुंच चुका है कोलेस्ट्रॉल

हाथ पैर पर दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ जाइए खतरे की निशान से ऊपर पहुंच चुका है कोलेस्ट्रॉल

Date: Aug 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कोलेस्ट्रॉल

शरीर में दो तरीके के कोलेस्ट्रॉल होते हैं. एक गुड और दूसरा बैड. दोनों तरह के कोलेस्ट्रॉल की संतुलित मात्रा शरीर में होनी जरूरी है. लेकिन बैड कोलेस्ट्रॉल शरीर में बढ़ जाए तो ये बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है.

शुरुआती लक्षण

शरीर में जब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है, तो इसकी शुरुआती लक्षण बहुत कम नजर आते हैं. नसों के संकुचित होने पर ही ये नजर आता है.

पैर में दिखे लक्षण

बड़े हुए कोलेस्ट्रॉल का लक्षण सबसे पहले पैर में नजर आता है. लेकिन यही समस्या अगर हाथ में होने लगे तो समझ जाइए की कोलेस्ट्रॉल खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है.

डॉक्टर की जरूरत

अगर आपके हाथ में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही हैं, तो आपके बिना देर किए किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए.

कैसे पहचानें लक्षण

चलिए हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताते हैं, जिनको जानने के बाद आप ये समझ पाएंगे कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है.

पहला लक्षण

बड़े हुए कोलेस्ट्रॉल का सबसे पहला लक्षण नाखूनों का पीला होना होता है. इसका मतलब यह होता है कि ब्लड सर्कुलेशन प्लाक जमने से धीमा हो चुका है.

दूसरा लक्षण

अगर आपके हाथों में तेज फटन या सुन्नपन हो रहा है. तो समझ जाइए बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल नसों को जाम कर रहा है.

तीसरा लक्षण

अगर आपकी हाथ या उंगलियों में तेज झनझनाहट रहती है, तो समझ जाइए कि, शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है.

चौथा लक्षण

अगर आपको कंधे से लेकर हाथ की उंगलियां तक झनझनाहट महसूस होती है तो, ये नसों में ब्लाक जमने की वजह से होता है.

समझिए इशारे

अगर आपको इनमें से किसी भी तरह की दिक्कतें महसूस हो रही है तो, समझ जाइए कि ये शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की तरफ इशारा है.

करवाएं ब्लड टेस्ट

आप बिना देर किए ब्लड टेस्ट करवाएं. ताकि बड़े हुए कोलेस्ट्रॉल की वजह से हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याओं से बचा जा सके.

Next: कभी सोचा है, ट्रेन के बीच में क्यों होता है AC का कोच? यहां मिलेगा जवाब

Find out More..