100 साल की उम्र तक जीना चाहते हैं स्वस्थ जीवन, तो अभी से अपना लीजिए ये आदतें

100 साल की उम्र तक जीना चाहते हैं स्वस्थ जीवन, तो अभी से अपना लीजिए ये आदतें

Date: May 16, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

फिजिकल एक्टिविटी को अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें

सुबह नींबू और शहद को गर्म पानी के साथ पीना भी फायदेमंद हो सकता है

अपनी डाइट में पोहा, ओट्स, क्विनोआ जैसी हेल्दी और लाइट चीजों को शामिल करें

खाने में कोल्ड प्रेस्ड ऑयल को शामिल कर सकते हैं.

सुबह के समय जल्दी उठें.

हल्की धूप लेना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Next: सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने का क्या है सही तरीका? ध्यान में जरूरत रखें ये बातें

Find out More..