डायबिटीज से लेकर मेमोरी बढ़ाने तक में लाभदायक है ये फूल
Date: Nov 11, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
अगस्त्य के फूल
अगस्त्य पेड़ का वानस्पतिक नाम सेस्बेनिया ग्रैण्डीफ्लोरा है। यह शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने का काम करता है। इसके फूल सफेद और गुलाबी रंग के होते हैं और इनकी सब्जी भी बनाई जाती है| जानते है इसका सेवन कैसे किया जा सकता है|
सिरदर्द
सिरदर्द होने पर अगस्त के फूलों का अर्क पीना फायदेमंद हो सकता है। साथ ही अगस्त के फूल सर्दी जुकाम की समस्या को भी दूर सकता है।
खुजली से राहत
अगस्त के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। आप अगस्त के फूलों का पाउडर बना सकते है| इस पाउडर को खुजली वाली जगह पर लगाने से आराम मिलेगा|
डायबिटीज
अगस्त के फूल डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। अगस्त के फूलों का अर्क टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने में असरदार हो सकता है।
गठिया में फायदेमंद
अगस्त के फूल आर्थराइटिस के दौरान होने वाली सूजन, दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसलिए अगर आपको गठिया है, तो इसके सेवन से आराम मिल सकता है|
मेमोरी
अगर आपकी भी याद्दाश्त कमजोर है तो अगस्त्य के पेड़ का चूर्ण खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके सेवन से याद्दाश्त तेज होती है|
पेट की समस्याएं
अगर आपको पेट की समस्याएं हैं, तो अगस्त के फूलों का अर्क पीना फायदेमंद हो सकता है। अगस्त के फूलों में एंटी अल्सर गुण होते हैं, जो पेट के अल्सर को ठीक करने में असरदार होते हैं।
Next: कम उम्र में नहीं चाहिए गंजापन, तो थाली से तुरंत दूर कर दीजिए ये 6 चीजें