सेहत के लिए रामबाण है ये नीला फूल, कई बीमारियों को रखता है दूर

सेहत के लिए रामबाण है ये नीला फूल, कई बीमारियों को रखता है दूर

Date: Nov 15, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

अपराजिता के फूल

अपराजिता एक प्रकार का पौधा होता है। इसे आयुर्वेद में औषधि माना जाता है। अपराजिता के पौधे पर सफेद और नीले दो तरह के फल आते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं। ये गुण समस्त स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं।

डायबिटीज

 कच्चा अपराजिता का एक फूल अगर आप खाते हैं तो ब्लड शुगर लेवल बहुत तेजी से कंट्रोल में होगा, क्योंकि अपराजिता के फूल में एंटी डायबिटिक होता है जो इंसुलिन को बैलेंस करता है| 

कैंसर से बचाव

अपराजिता के फूलों के सेवन कर आप कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि अपराजिता के फूल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट कैंसर सेल्स को पनपने से रोकता है| 

हार्ट डिजीज का खतरा कम

अपराजिता का फूल में मौजूद पोषक तत्व हार्ट डिजीज के खतरे को कम करते हैं| अगर आप रोजाना अपराजिता का फूल चबाते हैं तो ब्लड प्रेशर और कॉलेस्ट्रॉल तो काबू में रहता है| 

स्किन के लिए फायदेमंद

अपराजिता के पत्ते में पाया जाने वाला खास तरह का फ्लेवोनोइड्स हेयर को स्ट्राॅग बनाने में मदद करता है| इसमें पाया जाने वाला एंटी ऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं| 

वेट लॉस

ये फूल वजन कम करने में भी मददगार साबित होते हैं| इस फूल से तैयार चाय बॉडी में मेटाबॉलिज्म को तेज कर देती है| 

बुखार में राहत

बुखार होने पर भी अपराजिता के फूलों की चाय पीने की सलाह देते हैं। यह शरीर का तापमान कम करने और बॉडी इंफेक्शन से लड़ने में मदद करती है।

Next: सर्दियों में धूप सेंकने के हैं अनगिनत फायदे

Find out More..