अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से पहले जान लीजिए इसके नुकसान

अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से पहले जान लीजिए इसके नुकसान

Date: Jul 31, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

बर्थ कंट्रोल पिल्स

ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स यानी बर्थ कंट्रोल पिल्स एक तरह की गर्भनिरोधक गोलियां हैं, जो महिलाएं प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए इस्तेमाल करती हैं। कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स खाने से शरीर में ऐसे हार्मोन्स बनने लगते हैं जो कंसीव करने से रोकते हैं, लेकिन इसे लेने से शरीर को कुछ गंभीर नुकसान हो सकते है।

बढ़ सकता ब्लड प्रेशर

इन पिल्स से सिरदर्द, मतली और मूड स्विंग जैसी दिक्कतें शुरू हो सकती है। बर्थ कंट्रोल पिल्स खाने से ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है।

दिल से जुड़ी बीमारी

अगर आप कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स खाते हैं तो इससे दिल से जुड़ी बीमारी का जोखिम बढ़ता है। खासकर 35 साल से अधिक उम्र की महिलाएं COCs का उपयोग करती हैं।

मेन्स्ट्रुअल स्पॉटिंग

जब आप गोली लेना शुरू करती हैं तो 2 पीरियड्स साइकल के बीच आपको वजाइनल ब्लीडिंग हो सकती है| ये ब्लीडिंग इसलिए होती है क्योंकि आपका शरीर अलग-अलग लेवल्स के हॉर्मोन्स के साथ तालमेल बिठाना सीख रहा होता है।

जी मिचलाना

बहुत सी महिलाएं जब पहली बार गर्भनिरोधक गोलियां लेना शुरू करती हैं तो उन्हें जी मिचलाने की दिक्कत भी होती है। अगर 3 महीने बाद भी जी मिचलाना जारी रहे तो डॉक्टर से संपर्क करें।

माइग्रेन

गर्भनिरोधक गोलियों में मौजूद हॉर्मोन्स सिरदर्द और माइग्रेन को बढ़ाता है| अगर गोली लेते ही आपको तेज सिरदर्द होने लगे तो डॉक्टर की मदद लें।

वजन बढ़ना

बहुत सी स्टडीज में यह बात सामने आयी है कि अगर 6 से 12 महीने तक सिर्फ प्रोजेस्टिन वाली गर्भनिरोधक गोली का सेवन किया जाए तो 2 किलो तक वजन बढ़ सकता है।

पीरियड्स मिस होना

नियमित रूप से गोली का सेवन करने के बावजूद कई बार ऐसा होता है कि आपका पीरियड्स नहीं आता और मिस हो जाता है। इसकी वजह स्ट्रेस, किसी तरह की बीमारी, हॉर्मोनल अनियमितता, थाइरॉयड आदि हो सकता है।

किन्हें नहीं लेने चाहिए ये पिल्स ?

जिन महिलाओं को हाई बीपी, लिवर की बीमारी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ठीक हो चुकी है कि उन्हें कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स न लेने की सलाह दी जाती है।

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..