सिर्फ महिलाओं को नहीं मर्दों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें लक्षण और उपचार
Date: Jul 29, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
ब्रेस्ट कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्रेस्ट में सेल्स कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं। यह आमतौर पर महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है, लेकिन कई बार पुरुष भी इसकी चपेट में आ जाते हैं।
पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर एक बेहद खतरनाक बीमारी है जो हर साल काफी महिलाओं के मौत का कारण बनती है। महिलाओं से जुड़े ब्रेस्ट कैंसर के मामले तो आपने सुने होंगे लेकिन, क्या आप जानते हैं एक रिसर्च के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर का खतरा पुरुषों में भी हो सकता है।
रिसर्च क्या कहती है ?
मर्दों के लिए स्क्रीनिंग गाइडलाइंस को बढ़ाने की मांग करने वाले एक रिसर्च में कहा गया है कि आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर से जुड़े बीआरसीए1 (BRCA1) और बीआरसीए2 (BRCA2) जेनेटिक म्यूटेशन जीन का जोखिम पुरुषों में भी हो सकता है।
पुरुष नहीं कराते जांच
पुरुष आमतौर पर इस बीमारी की जांच नहीं करवाते और न ही उन्हें यह ख्याल आता है कि वे ब्रेस्ट कैंसर के शिकार हो सकते हैं। नतीजा यह होता है कि महिलाओं की तुलना में, जब पुरुषों में पहली बार इसका निदान होता है, तो रोग एडवांस स्टेज में पहुंच चुका होता है।
रिस्क फैक्टर्स
अधिक एस्ट्रोजेन लेवल, ज्यादा अल्कोहल पीना, लिवर रोग, क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम, कोई फैमिली हिस्ट्री या जेनेटिक म्युटेशंस या रेडिएशन एक्सपोजर से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम काफी बढ़ जाता है।
पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
ब्रेस्ट में गांठ महसूस होना,निप्पल में दर्द, इन्वर्टेड निप्पल, निप्पल से तरल पदार्थ या खून आना, बगल के नीचे लिंफ नोड्स का आकार बढ़ना।
किन लोगों को है जोखिम ?
माना गया है कि बढ़ती उम्र के साथ इसका खतरा बढ़ जाता है। जिन लोगों में अब तक स्तन कैंसर के मामले पाए गए हैं उनकी औसत आयु 60-70 वर्ष के बीच पाई गई है।
उपचार
डॉक्टर्स से तुरंत मिले, अल्ट्रासाउंड और MRI कराएं। इसके साथ ही एक्सपर्ट आपको ब्लड टेस्ट के लिए भी कह सकते है| कैंसर की संभावना होने पर डॉक्टर्स बायोप्सी भी करा सकते हैं| आपके ब्रेस्ट टिशू को परीक्षण के लिए एक सुई के माध्यम से निकाला जाता है।
Next: रोजाना नहाने के पानी में ये चीजें मिला लीजिए, दूर हो जाएगी सारी समस्याएं