शादीशुदा होकर चेक इन, डिवोर्स लेकर चेक आउट, जानें कहां है ये तलाक़ होटल ?

शादीशुदा होकर चेक इन, डिवोर्स लेकर चेक आउट, जानें कहां है ये तलाक़ होटल ?

Date: Nov 22, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

तलाक़ का नया ट्रेंड

छोटी-छोटी बातों पर वैवाहिक जीवन में दरार आने के इस दौर में तलाक का एक नया और हैरान कर देने वाला ट्रेंड सामने आया है। 

वीकेंड में होता तलाक़

तलाक के लिए महीनों, सालों इंतजार करने की जरूरत अब नहीं रही। एक वीकेंड में ही आपका तलाक का काम पूरा हो सकता है।

तलाक होटल

नीदरलैंड के हर्मोन शहर में यह होटल है, जिसे 'The Separation Inn' के नाम से भी जाना जाता है।अब इस अनोखे होटल की पूरी दुनिया में चर्चा है। इस होटल में आप शुक्रवार को शादीशुदा होकर चेक-इन कर सकते हैं. वहीं रविवार तक तलाक लेकर चेक आउट कर सकते हैं|

तलाक का पूरा पैकेज

इस होटल में लोगों को तलाक का पूरा पैकेज दिया जाता है। यहां पर वकीलों और मध्यस्थों की टीम मौजूद रहती है। शुक्रवार को होटल में पहुंचे और अपनी शादी खत्म करें। रविवार को तलाक के कागजात लेकर निकल जाएं। 

होटल की फीस

इस होटल की फीस 10 हजार से 15 हजार डॉलर तक है। इस होटल की वेबसाइट के मुताबिक, यहां पर आने का मकसद शादी खत्म होना नहीं है, बल्कि जिंदगी की एक नई शुरुआत भी है।

होटल के फायदे

यह होटल तलाक लेने के इच्छुक जोड़ों के लिए काफी सुविधाजनक है। सालों इंतजार नहीं करना पड़ता। तलाक के काम को बिना किसी तनाव के जल्दी और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए सब कुछ इस होटल में मिल जाता है| 

सक्सेस रेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबतक 17 कपल्स ने इस होटल का इस्तेमाल किया है| 17 में से 16 कपल्स ने इस होटल में चेक-इन करने के बाद खुशी-खुशी तलाक के पेपर्स पर साइन किए है| 

Next: घर के कई काम आसान करेगा प्यूमिक स्टोन, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Find out More..