बारिश के मौसम में डेंगू-मलेरिया का काम तमाम कर देंगे ये 6 घरेलू उपाय
Date: Aug 02, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
गिलोय काढ़ा
बारिश के मौसम में इम्युनिटी मजबूत करने में गिलोय मददगार होता है। शरीर से बुखार भगाने के लिए आप गिलोय का काढ़ा पी सकते हैं। इसके एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी पायरेटिक गुणों के कारण ये बुखार को आने ही नहीं देता है।
नीम की पत्तियां
हर दिन अगर आप नीम की पत्तियां खाते हैं तो तेज बुखार, मलेरिया, फ्लू , डेंगू और वायरस समेत कई संक्रमण को आसानी से ठीक कर सकते हैं।
तुलसी पत्तियों का रस
तुलसी के पत्तों में एंटीपायरेटिक और डायफोरेटिक गुण पाए जाते हैं। ये पसीना का बढ़ाते हैं और शरीर के तापमान को कम करते हैं। बुखार में तुलसी के पत्ते का रस काफी लाभदायक होता है।
दालचीनी का काढ़ा
मलेरिया और डेंगू के मरीजों के लिए दालचीनी का काढ़ा भी फायदेमंद बताया जाता है। आयुर्वेद में इस काढ़े को बुखार का सबसे बेहतरीन दवा बताया गया है।
अदरक का रस
ईरानी रिसर्च कहती है कि अदरक एंटी बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह इम्युनिटी को बढ़ाकर इंफेक्शन से छुटकारा दिलाता है। बुखार आने पर अदरक का रस पीना फायदेमंद हो सकता है।
हल्दी वाला दूध
बुखार आने पर हल्दी वाला दूध पी सकते हैं। यह शरीर में गर्माहट पैदा करता है और इंफेक्शन को जड़ से खत्म कर सकता है। इससे दर्द की समस्या से भी आराम मिलता है।
Next: सर्दियों में बेहद टेस्टी लगेगी गुड़ से बनने वाली आसान सी ये रेसिपी