सबके फेवरेट गोलगप्पे के पानी से कैंसर का खतरा! जानिए कैसे

सबके फेवरेट गोलगप्पे के पानी से कैंसर का खतरा! जानिए कैसे

Date: Jul 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पानीपुरी या गोलगप्पे

भारत में इसके कई नाम हैं. शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गोलगप्पे खाना पसंद ना हो. 

स्वाद

पुदीना, काला नमक, इमली और मसालों से गोलगप्पे का पानी तैयार किया जाता है. जो असल में गोलगप्पों की जान होता है.

सेहत के लिए जानलेवा

क्या आप जानते हैं कि, यही गोलगप्पों का पानी हमारी सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है.

कैंसर का खतरा

कर्नाटक में FSSAI ने कई जगह जांच की और गोलगप्पों के पानी का सैम्पल लिया. जिसकी जांच में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है.

जहरीला पानी

जांच में लगभग 240 सैम्पल लिए गये. जसमें 41 आर्टिफिशियल रंग और कार्सिनोजेनिक एजेंट होते हैं. जो कैंसर बनने का कारण होते हैं.

मिले केमिकल

गोलगप्पे के पानी में सनसेट येलो, टाटरी जैसे घातक केमिकल होते हैं. जो हेल्थ प्रॉब्लम का कारण बनते हैं.

हाई कैलोरी

गोलगप्पे में फ्लेवर और चटनी की वजह से इसमें हाई कैलोरी हो जाती है. जिससे शरीर में फैट जमा होने लगता है.

हाई सोडियम

गोलगप्पे के पानी में बाकी मसालों के साथ नमक भी ज्यादा होता है. जिसकी वजह से शरीर में सोडियम की मात्रा ज्यादा हो जाती है. इससे हाई ब्लडप्रेशर की दिक्कत हो सकती है.

पेट में दिक्कत

गोलगप्पे के पानी में मसाले और मिर्च होती है. जिससे एसिडिटी होती है. इससे डायजेशन भी खराब हो सकता है.

Next: सर्दियों में बेहद टेस्टी लगेगी गुड़ से बनने वाली आसान सी ये रेसिपी

Find out More..