कलर्ड लेंस लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो आंखों का हो जाएगा बुरा हाल
Date: Jul 23, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
न हो जाए जैसमीन जैसी हाल
एक्ट्रेस जैसमीन भसीन की लेंस लगाने से कॉर्निया डैमेज हो गई थी फिलहाल वो ठीक हैं। आम जिंदगी में भी कई लोग आंखों की खूबसूरती को निखारने के लिए कलर्ड लेंस का उपयोग करते है लेकिन उससे पहले आपको कुछ सावधानियों का ख्याल रखना चाहिए।
कलर्ड लेंस
बाजार में कई तरह के कलर्ड कॉस्ट्यूम लेंस उपलब्ध हैं लेकिन इन्हें लेते वक्त अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो ये आपकी आंखों को डैमेज कर सकते हैं।
डॉक्टर से सलाह लें
लेंस लगाने से पहले हमेशा अपने आंखों के डॉक्टर से सलाह लें। बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई भी लेंस अपनी आंखों में लगाने से बचें।
ब्रांडेड लेंस ही खरीदें
अपनी आंखों के लिए सही लेंस चुनना बहुत जरूरी है, इसलिए सिर्फ ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के लेंस को ही अपनी आंखों में लगाएं। बिना लाइसेंस वाली जगहों पर बिकने वाले कलर्ड लेंस या सस्ते लेंस से आंखों में इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
लेंस न करें शेयर
अपने लेंस कभी किसी के साथ शेयर न करें, लेंस की अदला-बदली हानिकारक बैक्टीरिया को ट्रांसमिट कर सकता है और आंखों के गंभीर इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
सही फिटिंग वाले लेंस
लेंस खरीदते वक्त चेक कर लें कि वो आपकी आंखों में सही से फिट हो रहे है या नहीं, गलत फिटिंग से आंखों में जलन, दर्द या अन्य दिक्कतें हो सकती हैं।
मेकअप करते समय रखें ख्याल
किसी भी तरह का मेकअप करते समय आंखें हमेशा बंद रखें क्योंकि यह आपके लेंस पर एक परत बना सकती है और उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं।
सोते समय न लगाएं लेंस
सोते समय लेंस नहीं लगाना चाहिए, अगर आप गलती से ऐसा कर लेते हैं, तो जागने के बाद अपनी आंखों को अच्छी तरह से धो लें।
एलर्जी है तो डॉक्टर को बताएं
अगर आपको किसी चीज से कोई एलर्जी है तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें। अपनी मेडिकल हिस्ट्री के अनुसार ही अपने लिए सही लेंस का चुनाव करें।