बढ़ती उम्र के साथ बढ़ जाता है कैंसर का खतरा, जानिए कैसे रखें सेहत का ध्यान
Date: Jul 09, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
कैंसर
कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही, मानों पैरों तले जमीन खिसक जाती है. ज्यादातर मामलों में इसका इलाज संभव नहीं होता.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स की मानें तो उम्र बढने के साथ कैंसर का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. आपको इससे जुड़ी सभी बातों को जान लेना चाहिए.
बढ़ती उम्र में बढ़ता खतरा
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे कैंसर होने का खतरा भी बढ़ने लगता है. जिसमें सबसे ज्यादा केस लंग्स कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल और ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं.
प्रोस्टेट कैंसर
ज्यादातर 50 साल के ऊपर लोगों को इस कैंसर के होने का खतरा रहता है. ये कैंसर प्रोस्टेट ग्लैंड से शुरू होता है.
लंग्स कैंसर
इस कैंसर से सबसे ज्यादा मौते होती हैं. जो स्मोकिंग आवर पॉल्यूशन की वजह से होता है.
कोलोरेक्टल कैंसर
ये कैंसर 50 साल से ज्यादा के लोगों में आमतौर पर होता है. इसका पता कोलोनोस्कोपी के माध्यम से लगाया जाता है.
जेनेटिक कारण
परिवार में किसी को कैंसर हुआ है, तो हो सकता है कि आप भी इससे पीड़ित हों. कुछ कैंसर जेनेटिक होने के बाद एक से दूसरी पीढ़ी में जाते हैं. इससे बचने के लिए सेहत का ध्यान रखना जरूरी है.
समय-समय पर टेस्टिंग
एक्सपर्ट्स के मुताबिक 40 की उम्र के बाद समय समय पर चेकअप करवाते रहना जरूरी है. ताकि शरुआती संकेत नजर आते ही, इलाज करवाया जा सके.
Next: चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी