इन लोगों के लिए जहर से कम नहीं है टमाटर

इन लोगों के लिए जहर से कम नहीं है टमाटर

Date: Aug 24, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

टमाटर

टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल हर रसोई में किया ही जाता है, फिर वो चाहे सलाद हो सूप हो या चटनी बनाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल हर चीज में किया जाता है। इसमें कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसका ज्यादा सेवन आपको कई तरह के नुकसान भी पहुंचा सकता है।

किडनी स्टोन

अगर आपको किडनी स्टोन की समस्या है तो आपको टमाटर पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए टमाटर में ऑक्सलेट होते हैं जो पथरी के खतरे को बढ़ा सकते है|

एसिडिटी

अगर आपको हार्टबर्न या एसिडिटी की समस्या रहती है तो भी आपको टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए टमाटर की एसिडिक नेचर के कारण इसका सेवन करने से आपकी एसिडिटी और भी ज्यादा बढ़ सकती है |

गठिया

गठिया से पीड़ित लोगों को भी टमाटर का ज्यादा सेवन करने से परहेज करना चाहिए| इनका ज्यादा सेवन जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या को बढ़ा सकता है|

स्किन एलर्जी

 टमाटर से होने वाली एलर्जी के लक्षणों में पित्त, सूजन और सांस लेने में कठिनाई शामिल हो सकते हैं। यदि आपको टमाटर खाने से कोई समस्या नजर आ रही है, तो अपने डॉक्टर से बात करें।

डायरिया

डायरिया और दस्त से जूझ रहे लोगों के लिए भी टमाटर का सेवन नुकसानदायक हो सकता है| इसमें साल्मोनेल नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है जो डायरिया की समस्या को बढ़ा सकता है |

हैवी पीरियड

जिनको पीरियड में बहुत ज्‍यादा ब्‍लड आ रहा हो, उन्‍हें भी टमाटर, टमाटर सॉस, टमाटर सूप आदि नहीं खाने चाहिए क्‍योंकि यह खतरे को और ज्‍यादा बढ़ा सकता है। इसे खाने से शरीर का पित्‍त दोष बढ़ता है, जिससे हैवी फ्लो होता है।

Next: कभी सोचा है, ट्रेन के बीच में क्यों होता है AC का कोच? यहां मिलेगा जवाब

Find out More..