शराब पीने से पहले जमीन पर क्यों गिराते हैं दो बूंद? वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
Date: Nov 22, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
शराब के शौकीन
पूरी दुनिया में शराब जानकर पी जाती है. शराब पीने के शौकीन लगभग हर घर, गली, मोहल्ले या मोड़ पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे.
शराब पीने के तरीके
यहां तक अलग अलग जगह शराब पीने के भी कई शौकीन हैं. जिनके शराब पीने के अपने अलग अलग तरीके हैं.
जमीन पर शराब गिराना
हमारे देश में ज्यादातर लोग शराब पीने से पहले ग्लास से दो बूंद शराब की जमीन पर गिरा देते हैं. वो ऐसा क्यों करते हैं, क्या आपने कभी सोचा है?
क्या है तर्क?
अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल गूंज रहा है, तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे की असल वजह के बारे में बताते हैं.
खास कारण
देखा जाए तो शराब पीने से पहले दो बूंद जमीन पर गिराने के पीछे कोई खास साइंटिफिक रीजन नहीं है. लेकिन भारत में इसके पीछे की भी वजह है.
पूर्वजों का सम्मान
हमारे देश में शराब पीने से पहले दो बूंद जमीन पर गिराने के पीछे अपने पूर्वजों के प्रति सम्मान जताना होता है.
पूर्वजों की इजाजत
कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि, अक्सर पूर्वजों की नजर हमपर रहती है, जिस वजह से जब भिन्की शराब पीता है, तो उससे पहले वो अपने पूर्वजों की इजाजत लेता है.
तर्क से क्या ताल्लुक?
असल में इस तर्क का शराब पीने से कोई लेना देना नहीं है. शराब की लत या शौक पूरी हो जाए, उसके लिए इसे सिर्फ दलील ही माना जाएगा.
ग्रामीणों में ज्यादा चलन
शराब की कुछ बूंदे धरती पर गिराने का चलन सबसे ज्यादा ग्रामीणों में देखा जाता है. असल में इसके पीछे साइंटिफिक रीजन भी है.
Next: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए आंवले का सेवन, नहीं तो सेहत से होगा खिलवाड़
Find out More..