अगर आपको भी अक्सर उल्टी दस्त होती है, तो ये नेचुरल ड्रिंक ट्राय करें

अगर आपको भी अक्सर उल्टी दस्त होती है, तो ये नेचुरल ड्रिंक ट्राय करें

Date: Oct 15, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

उल्टी दस्त

बच्चों से लेकर बड़ों तक को अगर ज्यादा मात्रा में तला-भुना खा लेते हैं, तो उसे डाइजेशन प्रभावित होता है और उल्टी दस्त शुरू हो जाती है

त्योहार का टाइम

त्यौहार का सीजन चल रहा है ऐसे में बाहर या घर में तला-भुना तो बनता ही रहता है, ऐसे में अगर आपका पेट खराब हो जाए तो ये ड्रिंक पिए

कारण

बाहर का खाना खाने से पेट खराब हो जाता है, और उल्टी शुरू हो जाती हैं आयुर्वेदिक भाषा में इस शरीर में पित्त बढ़ता कहते हैं, ऐसे में ओआरएस का गोल पीते हैं जिसे शरीर में पानी की कमी ना हो

आयुर्वेदिक ड्रिंक

तो चलिए आज हम आपको ऐसे आयुर्वेदिक ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिसके पीने से आपको उल्टी दस्त में काफी आराम मिलेगा

जौ और धनिया का पानी पिएं

इसे बनाने के लिए 100 ग्राम जब को 1 लीटर पानी में उबाल और फिर इसमें एक चम्मच धनिया पाउडर मिला दे और इस दिन भर थोड़ा-थोड़ा पिए

जौ का पानी करता है बॉडी डिटॉक्स

जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसका पानी पीने से शरीर के टॉक्सिंस आसानी से बाहर निकल जाते हैं, इसके अलावा इम्यून सिस्टम को भी सहायता करता है

आंतों में बढ़ाता है गुड बैक्टीरिया

उल्टी दस्त का कारण ज्यादातर गट में बेड बैक्टीरिया का बढ़ना होता है, जिससे निपटने के लिए जो और धनिया का पानी लाभदायक माना जाता है

Next: सर्दियों में जमकर खाएं ये लाल साग, हेल्थ के लिए है वरदान

Find out More..