ब्लड कैंसर के लक्षण
खांसी या सीने में दर्द,सांस लेने में तकलीफ,बार-बार संक्रमण होना,आसानी से चोट लगना या खून बहना,बुखार,लगातार थकान,कमजोरी,भूख न लगना,जी मिचलाना,वजन कम होना,रात को पसीना आना,हड्डी का दर्द, त्वचा पर दाने, गर्दन, बगल या जांघों में सूजन जैसे लक्षण ब्लड कैंसर के हैं।