ब्लड कैंसर क्या है ? लक्षण से लेकर स्टेजेस तक जानें सब कुछ

ब्लड कैंसर क्या है ? लक्षण से लेकर स्टेजेस तक जानें सब कुछ

Date: Jul 30, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

ब्लड कैंसर

ब्लड कैंसर एक प्रकार ट्यूमर है। ब्लड कैंसर रक्त, अस्थि मज्जा, लसीका और लसीका प्रणाली को प्रभावित करता है। कभी-कभी शरीर के एक से अधिक हिस्से को हानि देता है। 

ब्लड कैंसर कैसे होता है?

लंबे समय तक शरीर में संक्रमण रहना, इम्यून सिस्टम कमजोर, HIV, AIDS, ब्लड कैंसर होने का खतरा बढ़ाते हैं। ब्लड कैंसर में कैंसर सेल्स शरीर में रक्त नहीं बनाने का कारण बनती हैं। इससे शरीर में खून की कमी महसूस होती है।

ब्लड कैंसर के लक्षण

खांसी या सीने में दर्द,सांस लेने में तकलीफ,बार-बार संक्रमण होना,आसानी से चोट लगना या खून बहना,बुखार,लगातार थकान,कमजोरी,भूख न लगना,जी मिचलाना,वजन कम होना,रात को पसीना आना,हड्डी का दर्द, त्वचा पर दाने, गर्दन, बगल या जांघों में सूजन जैसे लक्षण ब्लड कैंसर के हैं।

ब्लड कैंसर की स्टेजेस

कैंसर के लक्षणों और दर के अनुसार स्टेज को तय किया जाता है। मुख्य रूप से कैंसर के चार स्टेज होते हैं, जो इस प्रकार से है।

स्टेज-1

लिम्फोसाइट्स की संख्या अचानक बढ़ जाने के कारण लिम्फ नोड्स भी बढ़ जाते है। इस स्टेज में कम खतरा होता है और इस स्टेज में कैंसर इलाज योग्य होता है क्योंकि मेटास्टेसिस का विकास इस स्टेज में पूरी तरह से शुरू नहीं होता है।

स्टेज-2

इस स्टेज में, रोगी के शरीर के अंग जैसे स्पलीन, लिवर और लिम्फ नोड्स बढ़ जाते हैं। सभी अंग एक ही समय में प्रभावित नहीं होते हैं बल्कि कैंसर इन अंगों पर धीरे-धीरे हमला करता है।

स्टेज-3

इस स्टेज में, रोगी एनीमिया का शिकार हो जाता है और स्पलीन, लिवर और लिम्फ नोड्स कैंसर से प्रभावित होने लगते हैं। इस स्टेज में दो से ज्यादा अंग निश्चित रूप से प्रभावित होते हैं।

स्टेज-4

यह आखिरी स्टेज होती है जिसमें कैंसर का शरीर पर प्रभाव अत्यंत प्रभावित होता है और रोगी की मौत की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है | इस स्टेज में फेफड़ों के साथ-साथ और भी महत्वपूर्ण अंग कैंसर सेल्स से प्रभावित होने लगते हैं।

जोखिम कम करने के उपाय

कम से कम 30 मिनट तक रोजाना व्यायाम करें, एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित डाइट लें, रेडिएशन के संपर्क में आने से बचें, बहुत सारा पानी पिएं।

Next: मक्के के आटे में मिला लें ये चीज, बेलते वक्त कभी नहीं टूटेगी रोटी

Find out More..