महिलाओं में होने वाला यूटरीन कैंसर क्या है ? समय रहते पहचाने संकेत

महिलाओं में होने वाला यूटरीन कैंसर क्या है ? समय रहते पहचाने संकेत

Date: Aug 03, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

यूटरीन कैंसर

यूटरीन कैंसर ऐसा ही एक कैंसर है, जो महिलाओं में होने वाला एक आम कैंसर है। समय रहते इसकी पहचान कर आप इसके गंभीर परिणामों से बच सकते हैं। यूटरीन कैंसर को एंडोमेट्रियल कैंसर या बच्चेदानी के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है।

कब होता यूटरीन कैंसर ?

ये तब होता है,जब गर्भाशय की आंतरिक परतों में मौजूद सेल्स में जेनेटिक बदलाव आता है और सेल्स आसामान्य रूप से विभाजित और विकसित होने लगती हैं, जिससे गर्भाशय में ट्यूमर बनने लगता है। यही ट्यूमर आगे चलकर कैंसर में बदल जाता है।

किन्हें है खतरा ?

उम्र 60-70 वर्ष से अधिक होना, जिन्हें मेनोपॉज आ चूका है, हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, मेनोपॉज देर से आना, पीरियड्स जल्दी शुरू होना, कभी प्रेगनेंसी नहीं होना, वजन बढ़ना या मोटापा होना, शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होना |

लक्षण

यूटरीन कैंसर के संकेत असामान्य और अस्पष्ट होते हैं, जिनमें ज्यादातर कैंसर पीरियड्स खत्म होने के बाद होते हैं। जानते है इसके कुछ लक्षण।

बार बार पेशाब आना

बार बार पेशाब का आना या फिर बाथरूम जाने की जरूरत महसूस होना यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।

असामान्य ब्लीडिंग

90% महिलाओं में होने वाले एंडोमेट्रियल कैंसर में असामान्य रूप से ब्लीडिंग का होना एक आम संकेत है। पीरियड्स के बीच बहुत ज्यादा ब्लीडिंग का होना या फिर सेक्स के दौरान ब्लीडिंग भी हो सकती है।

अचानक वेट लॉस

किसी डाइट प्लान को फॉलो किए बिना ही अगर अचानक से आपका वजन कम हो रहा है, तो ये यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।

थकान महसूस होना

हर वक्त पेट भरा हुआ महसूस होना और भूख बिल्कुल भी न लगना भी एक अस्पष्ट संकेत हो सकता है।

पेट के निचले हिस्से में दर्द

पेट के निचले हिस्से में लगातार दर्द, बेचैनी, गैस, अपच, दबाव, सूजन और ऐंठन होना भी यूटरीन कैंसर का एक संकेत हो सकता है।

Next: चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी

Find out More..