धूल और मिट्टी से क्यों होती है एलर्जी, जानिए कारण और बचाव
Date: Jun 25, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
एलर्जी
ये एक आम समस्या है. जो कभी भी किसी को भी हो सकती है. इससे इम्युनिट बेहद कमजोर होने लगती है. जिसमें से कई लोगों को धूल और मिट्टी की वजह से एलर्जी की समस्या होती है.
एलर्जी भी कई तरह की
धूल और मिट्टी से होने वाली एलर्जी कई तरह की होती है. धूल में मौजूद कण खुद एलर्जी नहीं करते बल्कि इसमें मौजूद डेट माइट की वजह से एलर्जी होती है.
कब होती है डस्ट माइट एलर्जी
इस तरह की एलर्जी तब होती है, जब प्रोटीन सांस के जरिये शरीर के अंदर प्रवेश करती है. हिस्टामाइन की वजह से शरीर में एलर्जी की प्रतिक्रिया होती है.
ये खतरा भी बड़ा
काफी लोगों को धूल से एलर्जी की समस्या होती है. उन्हें धूल की माइट से एलर्जी होने का खतरा बढ़ सकता है.
डस्ट माइट एलर्जी से दिक्कत
इससे जुकाम, साइनस, नाक में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है. वहीं धूल की एलर्जी की वजह से छींक आना, जुकाम, नाक बहना और आंख से पानी आने की दिक्कत हो सकती है.
अस्थमा का डर
डस्ट माइट की वजह से एलर्जी के साथ-साथ अस्थमा का अटैक को सकता है. जिस वजह से सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है.
कैसे करें उपचार
इसका सबसे अच्छा उपचार यही है कि, आप कम से कम धूल के कण के संपर्क में आएं. अगर इससे फायदा नहीं मिल रहा तो, डॉक्टर की सलाह लें.