एसी से क्यों आती है महक, ये महक आप के शरीर में डाल सकती है बुरा असर

एसी से क्यों आती है महक, ये महक आप के शरीर में डाल सकती है बुरा असर

Date: May 15, 2024

By: Harsh Mishra, Bharatraftar

गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल तो आप भी करते होंगे. आप के एसी से भी अलग-अलग तरह की महक निकलती होंगी. ये महक आप के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है.

आज हम लोग जाने गए कि एसी ये महक क्यों आती है ? किस तरह ये आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है ?

महक का क्या कारण है ?

Ac को हाईटेम्प्रेचर पर सेट करने की वजह नमी हो जाती है. जिसकी वजह से अंदर फफूंद या बैक्टेरिया पनपने का खतरा बढ़ जाता है. इससे अजीब सी गंध पैदा हो जाती है. इसके अलावा मिट्टी और धूल जमा होने की वजह से भी एसी से महक आ सकती है. 

गंदे मोजे जैसे महक आने पर क्या करें ?

अगर आप के एसी से गंदे मोजे जैसी महक आ रही हो. तो इसकी वजह आमतौर पर कंडेनसेट ट्रे, ड्रेन नोजल, वाटर ट्रे या ड्रेन पैन में फफूंदी लगने या धूल के कण जमा होने की वजह से आती है. एयर फिल्टर को साफ कर सकते हैं या फिर बदलवा सकते हैं। साथ ही ड्रेन पैन और इवेपोरेटर कॉइल को साफ कर सकते 

अंडे या सल्फर जैसी गंध आए तो क्या करें ?

अंडे या सल्फर जैसी गंध आने की वजह एयर कंडीशनर में गैस रिसाव होना है. जो खतरनाक साबित हो सकता है. इससे आग भी लग सकती है. इसके लिए आपको AC टैक्नीशियन से एक बार AC को खुलवाकर जरूर चेक कराएं. क्योंकि कई बार किसी कीड़-पतंग के AC में मर जाने से भी इस तरह की गंध आती है.

महक को कैसे खत्म किया जा सकता है ?

AC से आने वाली गंध इस बात का संकेत है कि आपके AC में कुछ न कुछ गड़बड़ है. हालांकि यह सामान्य समस्या है और इसे समय पर खत्म किया जा सकता है.

कूड़े जैसी गंध आने पर क्या करना चाहिए?

कूड़े जैसी गंध का आमतौर पर मतलब होता है कि AC के अंदर कोई कीट-पतंग मर गया है. जब आप AC चलाते हैं तो इससे घर में दुर्गंध फैल सकती है. इसके लिए आपको डक्ट फिल्टर को साफ करने की जरूरत है.

कुछ जलने जैसी गंध आने पर क्या करें?

AC से कुछ जलने जैसी की महक आने का कारण शॉर्ट सर्किट, मोटर का अधिक गर्म होना या जर्जर तारों की स्पार्किंग हो सकता है. इससे आग लग सकती है. कई बार लंबे समय बाद AC का इस्तेमाल करने से भी जलने की महक आने लगती है. यह अस्थायी महक हो सकती है. मगर लंब समय तक महक लेने पर AC टेक्नीशियन को दिखाने के बाद ही इसे दोबारा चलाएं. ध्यान रहे कि जलने की गंध आने पर खुद से सही करनी की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..