कच्चे आम के ये फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, हर तरह से है फायदेमंद

कच्चे आम के ये फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, हर तरह से है फायदेमंद

Date: Jun 26, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आम

इस मौसम में हर तरफ आम की बहार है. आम पके हों या कच्चे. दोनों ही तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. 

कच्चा आम

गर्मियों के इस मौसम में कच्चे आम को कई तरह से खाया जाता है. चाहें तो कच्चे आम का पन्ना बनाएं या फिर इसकी चटनी और आचार बनाकर इसके चटकारे लगाएं.

हेल्थ के लिए फायदेमंद

कच्चा आम स्वाद में जितना लाजवाब होता है, उतना ही सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होता है.  

पोषक तत्वों से भरपूर

कच्चा आम पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन्स, फाइबर, कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखते हैं.

कच्चा आम खाने के फायदे

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कच्चे आम खाने के कई सारे फायदे होते हैं.

इम्यूनिटी करे बूस्ट

इसमें विटामिन सी होता है. जिससे इम्यूनिटी बूस्ट होने में मदद मिलती है. कच्चे आम खाने से कई तरह की गंभीर बीमारियों और इन्फेक्शन से बचाव होता है.

डायजेशन रखे दुरुस्त

कच्चा आम डायजेशन के लिए काफी अच्छा होता है. इसमें मौजूद फाइबर एसिडिटी की समस्या से राहत देता है. गर्मियों में कच्चा आम खाने से अपच की दिक्कत भी दूर हो जाती है.

लू से बचाए

गर्मियों में लू से बचना है तो कच्चा आम खाएं. इससे काफी फायदा मिल सकता है. हर रोज कच्चा आम खाने से शरीर ठंडा भी रहता है और हाइड्रेट भी रहता है.

हड्डियों बनाए मजबूत

कच्चे आम में कैल्शियम होता है. जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है. इससे हड्डियों से जुड़ी हर तरह की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

इस बात का रहे ध्यान

एक हेल्दी व्यक्ति हर रोज लगभग 100 ग्राम कच्चे आम का सेवन कर सकता है. डायबिटीज ओउर ब्लड शुगर की दिक्कत होने पर इसे खाने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह ले.

Next: चेहरे पर बिना सोचे समझे करते है हल्दी का इस्तेमाल, तो हो जाएं अलर्ट, बरते सावधानी

Find out More..