यहां पर भारत का 1 रुपया बदल जाता है 184 रुपए में, इस देश में तुरंत बना लीजिए घूमने का प्लान

यहां पर भारत का 1 रुपया बदल जाता है 184 रुपए में, इस देश में तुरंत बना लीजिए घूमने का प्लान

Date: Sep 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

विदेश घूमना

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो, आपकी लिस्ट में विदेश घूमना भी जरूर शामिल होगा.

अगर बजट है कम

अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं और आपका बजट बेहद कम है तो, आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.

पसंद आएगा ये देश

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जो भारतीयों को काफी ज्यादा पसंद आता है.

इंडोनेशिया

अगर आपका बजट बेहद कम है तो, आप इंडोनेशिया घूमने का प्लान कर सकते हैं.

सस्ती ट्रिप

दुनिया भर में इस देश की खूबसूरती के चर्चे हैं. इंडोनेशिया में न सिर्फ खाना बल्कि ठहरना भी काफी सस्ता है.

सिर्फ आएगा इतना खर्च

भारत के सिर्फ 100 रुपए इंडोनेशिया में 18 हजार 4 सौ 95 रुपए के बराबर है. यानि की 1 रुपए की कीमत 184 रुपए है.

इंडोनेशिया करेंसी

इस देश की करेंसी को इंडोनेशिया करेंसी कहते हैं.

कम पैसों में अच्छी ट्रिप

अगर आप इंडोनेशिया घूमने का प्लान कर रहे हैं तो, काफी कम पैसों में अच्छी सी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Next: कभी सोचा है, ट्रेन के बीच में क्यों होता है AC का कोच? यहां मिलेगा जवाब

Find out More..