सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका

सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका

Date: Nov 25, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पान

आपने कभी न कभी पान तो जरूर खाया होगा. अगर नहीं, तो पूजा पाठ में इसका इस्तेमाल होते हुए भी देखा होगा.

स्वाद

स्वाद में पान काफी लाजवाब होता है. शौकिया तौर पर काफी लोग इसे खाते हैं. लेकिन ये शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.

महत्व

पान का जितना महत्व आयुर्वेद में है, उससे कहीं ज्यादा धार्मिक भी है.

उगाने का तरीका

अगर आप अपने घर में पान उगाना चाहते हैं, तो बता दें, इसे उगाने का तरीका काफी आसान है.

बीज

पान का पौधा घर पर उगाने के लिए आपको सबसे पहले पौधों की नर्सरी से पान की अच्छी क्वालिटी वाले बीज लाने होंगे.

तैयारी

बीज लगाने से पहले एक मीडियम साइज के गमले में सूखी मिट्टी, रेत और वर्मी कम्पोस्ट की जरूरत पड़ेगी.

रोपाई

गमले में करीब 4 से 5 सेंटीमीटर की गहराई में बीज रोपें. इसमें हल्के पानी के साथ हल्की धूप की जरूरत होती है.

सिंचाई

एक से दो हफ्ते के बीच में बीज अंकुरित होने शुरू हो जाएंगे. फिर नमी की जांच करते हुए हल्की सिंचाई की जरूरत पड़ेगी.

खाद

पान के पौधे में ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती. सिर्फ एक बार की खाद में करीब 3 से 4 हफ्ते के बीच में पत्ते दिखने लगेंगे.

Next: सर्दियों में जरूर खाएं पपीता, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Find out More..