राउंड फेस पर खूब जाचेगा ये 7 हेयरकट
Date: Sep 21, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
हेयर कट
आपके चेहरे का शेप चाहिए जैसा भी हो अगर आप फेस के हिसाब से हेयर कटिंग आपके लुक को अट्रैक्टिव बनता है
राउंड फेस
अक्सर लड़कियां हेयरकट को लेकर काफी कन्फ्यूज रहती हैं कि उनके चेहरे पर कौन सी हेयर कटिंग अच्छी लगेगी, लेजर, बॉब या लॉन्ग
ट्रेंडी हेयर कट
अगर आपका फेस राउंड शेप में है तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी हेयर कट बताने वाले हैं जो राउंड फेस वालों पर अच्छे लगेंगे
हाईलाइटेड कर्ल
आजकल लॉन्ग कर्ल्स हेयरकट काफी ट्रेडिंग में हैं, अब इस तरह के लुक को ट्राय कर सकती हैं
स्ट्रेट बॉब
जिन लड़कियों को शॉर्ट हेयर पसंद होते हैं वो स्ट्रेट बॉब हेयर स्टाइल को ट्राय कर सकती हैं, ये दिखने में काफी कूल लुक देता है
पिक्सी कट
बॉब हेयरकट में पिक्सी हेयरकट काफी कूल लुक देता है, इसमें बालों की लेंथ और कम हो जाती है
लेजर कट
राउंड फेस पर लेजर हेयरकट भी अच्छा लगता है, इसमें बालों को आगे से लेजर लुक दिया जाता है
वेव्स हेयर कट
वेव्स हेयर कट आजकल काफी ट्रेडिंग में है ज्यादातर लड़कियां इस हेयरकट को करना पसंद कर रही है
लेयर्ड लॉब
लेयर्ड लॉब हेयर कट में बालों की लेंथ को शोल्डर तक रखा जाता है और आगे से लेयर शेप दिया जाता है
फेस फ्रेमिंग लॉब
राउंड फेस पर फेस फ्रेमिंग लॉब हेयरकट भी काफी जचता है आप इसे आगे से हाईलाइट भी कर सकती हैं , इसमें लेयर्ड मेसी लुक मिलेगा
Next: ऑयली खाने से है परहेज, तो बिना ऑयल के इस तरह बनाएं करारी और क्रिस्पी पूड़ियां
Find out More..