गर्ल्स के लिए 8 न्यू ट्रेंडी ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन, हर किसी को करेगा अट्रैक्ट
Date: Aug 27, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
नेल आर्ट का ट्रेंड
वैसे तो नेल आर्ट का ट्रेंड पुराना हो चुका है लेकिन आए दिन इसमें तरह-तरह की डिजाइन आते रहते हैं, लड़कियां तरह-तरह के डिजाइन करती हैं.
ग्लिटर नेल आर्ट
ग्लिटर नेल आर्ट काफी ट्रेडिंग में है, इसे बनाने में कम समय लगता है और हाथों की शोभा भी बढ़ाता है.
नई डिजाइन
अगर आप नेल आर्ट की शौकीन है तो ग्लिटर नेल आर्ट की नई डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.
शेडी क्रिस्टल
शेडी व्हाइट ग्लिटर डिजाइन में क्रिस्टल और ग्लिटर का इस्तेमाल हुआ है, ये फेस्टिवल और पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा.
प्लेन ग्लिटर शेड
एक नेल में ग्लिटर बाकी में प्लेन नेल पेंट के साथ भी आप नया नेल आर्ट डिजाइन कर सकती हैं, यह नेल आर्ट काफी ट्रेडिंग में भी है.
डबल कलर नेल आर्ट
किसी एक कलर का नेल पेंट लें और दूसरा ग्लिटर नेल पेंट ले लें और डार्क लाइट कांबिनेशन शेड का नेल आर्ट डिजाइन कर सकते है.
मल्टीकलर नेल आर्ट
मल्टी कलर के नेल पॉलिश ले और हर उंगली पर अलग-अलग कलर का नेल पेंट लगे ये नेल आर्ट डिजाइन भी ट्रेंड में है.
लीफ विद ग्लिटर
पहले सभी उंगलियों पर नेल पेंट लगा लें इसके बाद ग्लिटर शेड्स और लीफ डिजाइन बना ले, ये यूनिक और नया डिजाइन हैं.
सिंपल लुक
अगर आपको सिंपल नेल आर्ट पसंद है तो आप सिर्फ ग्लिटर नेल पॉलिश लगा सकती है, ये भी अच्छा लगता है.
गोल्डन- ग्रीन मैच
गोल्डन- ग्रीन कलर कांबिनेशन वाले नेल पॉलिश भी खूबसूरत लगती है. ये आपके हाथों की शोभा बढ़ाती है, ऑफिस या पार्टी के लिए ये परफेक्ट रहेगा.
Next: पैर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा? हैरान करने वाली है वजह
Find out More..