पैर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा? हैरान करने वाली है वजह

पैर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा? हैरान करने वाली है वजह

Date: Nov 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पैर में काला धागा

आपने कई लोगों को पैर में काला धागा बंधा देखा होगा. पैर में बंधा काला धागा ज्योतिष शास्त्र में अलग महत्व रखता है.

ज्योतिष कनेक्शन

पैर में बंधे काले धागे के पीछे ज्योतिष और धार्मिक मान्यताएं जुड़ी होती हैं.

नजर करे दूर

ज्योतिष शास्त्र में काला रंग नकारात्मकता को दूर करता है. साथ ही किसी को भी बुरी नजर से बचाता है.

क्यों पहनते हैं काला धागा

आज हम आपको बताएंगे कि, काला धागा क्यों पहना जाता है? पैर में काला धागा पहनते वक्त कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

मान्यता

काले धागे से जुड़ी एक मान्यता ये भी है कि, बुरी नजर लगने पर नेगेटिविटी उसमें समा जाती है. जिससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता.

शनि की शांति

काला धागा पहनने से शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने में कारगर होता है.

बढ़ता है आत्मविश्वास

पैर में काला धागा पहनने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है.

कौन से पैर में पहनें काला धागा

ज्योतिष शास्त्र में पुरुषों को काला धागा दाएं पैर में वहीं महिलाओं और कन्याओं को बाएं पैर में काला धागा पहनना चाहिए.

ध्यान रखें ये बात

काला धागा पहनते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. काला धागा हमेशा शनिवार के दिन ही पहनना चाहिए.

इन डिजाइन्स परहेज

काले धागे के साथ कभी पीला या लाल धागा नहीं पहनना चाहिए. भैरव मंदिर में जाकर काले धागे को पहनना चाहिए.

Next: सब्ज़ी की ग्रेवी को करना है गाढ़ा, तो ये आसान सी ट्रिक्स आएंगी काम

Find out More..