रिलेशनशिप की डीक्शनरी में शामिल हुआ नया टर्म, जान लें क्या होती है माइक्रो चीटिंग ?
Date: Sep 21, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
माइक्रो चीटिंग
माइक्रो चीटिंग का मतलब है जब आप पार्टनर के रहते किसी दूसरे शख्स के साथ क्लोज होने लगते हैं। यह जाने अनजाने में होता है। जाने-अनजाने में बहुत सी चीजें दूसरे से शेयर करने लगते हैं और धीरे-धीरे अपने जीवन की हर चीजें उन्हें बताने लगते हैं और यही चीज माइक्रो चीटिंग कहलाती है।
माइक्रो चीटिंग में क्या होता है ?
माइक्रो चीटिंग के कारण आप अपने पार्टनर को टाइम देना कम कर देते हैं और उस शख्स के साथ ज्यादा खुश महसूस करते हैं जिससे आपकी बॉन्डिंग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, जिससे रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती हैं|
आपस में झगड़े बढ़ जाना
दरअसल, किसी अन्य से बढ़ती नजदीकियों की वजह से आप अपने कमिटेड पार्टनर से दूर होने लगते , जिसकी वजह से छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़े होने लगते हैं।
अक्सर फोन पर बिजी रहना
अगर आपका पार्टनर दिन भर चैट या कॉल पर बिजी रहता है, तो यह संकेत है कि वह आपके साथ माइक्रो चीटिंग कर रहा है।
अपने एक्स को स्टॉक करना
ऐसे लोग जो किसी रिलेशन में माइक्रो चैटिंग कर रहे होते हैं, वह अक्सर अपने एक्स को सोशल मीडिया पर स्टॉक करते हैं। इतना ही नहीं वह बार-बार उनसे संपर्क करने की भी कोशिश करते हैं।
फोन पर डेटिंग एप्स होना
अगर आप किसी रिश्ते में हैं और फिर भी आपके मोबाइल पर डेटिंग एप्स हैं, तो यह भी माइक्रो चीटिंग के संकेत हो सकते हैं।
कैसे सुधारें आदत ?
अगर आप भी कहीं न कही अपने पार्टनर को माइक्रो चीट कर रहे हैं, लेकिन अपने रिश्ते को भी बचाना चाहते हैं तो आज से ही बाकी लोगों से बात करना बंद कर दे। इससे आपका सारा ध्यान अपने रिलेशनशिप और पार्टनर पर रहेगा।
Next: पैर में क्यों बांधना चाहिए काला धागा? हैरान करने वाली है वजह