खत्म हो गया AC का सीजन, अब आई पैक करने की बारी, जानिए क्या है सही तरीका

खत्म हो गया AC का सीजन, अब आई पैक करने की बारी, जानिए क्या है सही तरीका

Date: Sep 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

गर्मी और AC

गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है. ये न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाती है बल्कि घर को भी ठंडा रखती है.

जब जाने लगे गर्मी

जब गर्मी का मौसम चल जाता है तो, लोग AC को पैक करके रख देते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

ध्यान रखिए ये बातें

AC को पैक करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ताकि अगले सीजन AC का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी की किया जा सके. अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो, आपकी AC काफी लंबे समय तक चलेगी.

सफाई

AC को पैक करने से पहले उसकी सफाई जरूर करवा लें. फिल्टर को निकालकर धोने के साथ-साथ इंटीरियर को भी साफ करना जरूरी है.

गैस

AC में गैस लीकेज का चेक जरूर कर लें. किसी भी तरह की गैस लीकेज के दौरान AC को पैक ना करें.

कूलेंट लेवल

AC में कूलेंट लेवल सही होना जरूरी है. अगर कूलेंट कम है तो इसे भरवा लें.

करें ड्राय

पैकिंग से पहले Ac को पूरी तरीके से सुखा लें. नमी रहने की वजह से AC खराब हो सकती है.

कवर

AC को किसी अच्छे कवर से ढक दें. ताकि धूल मिट्टी ना जम सके.

पाइप

पैकिंग के वक्त एक के पाइप्स को अच्छी और सुरक्षित तरीके से बांध दें. ताकि वो टूटे नहीं. और उसका इस्तेमाल अगले सीजन में हो सके.

Next: सर्दियों में जरूर ट्राई करें मटर का निमोना, जानें बनाने की आसान सी रेसिपी

Find out More..