सर्दियों में जरूर ट्राई करें मटर का निमोना, जानें बनाने की आसान सी रेसिपी
Date: Nov 25, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
मटर का निमोना
मटर का निमोना एक जायकेदार और बेहद लजीज सब्जी है| आप इसे परांठा, रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं| वैसे निमोना हरे चने से भी बनता है जो काफी स्वादिष्ट लगता है, लेकिन मटर का निमोना भी सर्दियों में पसंद की जाने वाली स्वादिष्ट सब्जी है|
सबसे पहले आधी मटर को मिक्सर में बारीक पीस लें और आधी मटर को मोटा या दरदरा पीस लें| अदरक-लहसुन को कूट लें या मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें|
स्टेप 2
खड़े मसाले जिसमें जीरा, दालचीनी, लौंग और हरी इलायची को भी दरदरा कूट लें| एक पैन में घी या मक्खन डालकर गर्म करें. अब इसमें हींग और पिसी हुई मटर डालकर चलाएं|
स्टेप 3
जब मटर का पेस्ट कड़ाही में चिपकना बंद कर दे तो गैस बंद कर दें|अब दूसरी कड़ाही में तेल गर्म कर लें और उसमें तेज पत्ता डालकर प्याज का पेस्ट डालकर भून लें|
स्टेप 4
अब दूसरी कड़ाही में तेल गर्म कर लें और उसमें तेज पत्ता डालकर प्याज का पेस्ट डालकर भून लें| जब प्याज ब्राउन हो जाए तो इसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डाले|
स्टेप 5
जब प्याज ब्राउन हो जाए तो इसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालकर तेल छोड़ने तक मीडियम आंच पर भूनें| इसमें टमाटर प्यूरी डालकर थोड़ी देर तक पकाएं|
स्टेप 6
अब इसमें पिसी हुई मटर का पेस्ट डालें और जरूरत के हिसाब से पानी डालकर सब्जी को 15-20 मिनट तक पकाएं| निमोना तैयार है| इसमें धनिया डालकर रोटी या पराठे के साथ सर्व करें|
Next: सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय